शरण देने वाला गिरफ्तार, हत्यारोपित फरार

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कैमरा चोरी के आरोप में गढ़ी रोड निवासी किशोर रौनक की पी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 10:02 PM (IST)
शरण देने वाला गिरफ्तार, हत्यारोपित फरार
शरण देने वाला गिरफ्तार, हत्यारोपित फरार

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: कैमरा चोरी के आरोप में गढ़ी रोड निवासी किशोर रौनक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सभी आरोपित फरार हैं। पुलिस ने दूसरे दिन आरोपितों को शरण देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

23 फरवरी को सिकरोड़ निवासी सत्यवीर की शादी की सालगिरह में हुए आयोजन में रौनक टेंट व लाइट लगाने गया था। आयोजन से कैमरा चोरी होने की बात कह सत्यवीर, उसका भाई दरवेश व उनके बेटे व भतीजे समेत पांच लोग 24 फरवरी को रौनक को घर से ले गए थे। बृहस्पतिवार सुबह रौनक का लहूलुहान शव राजनगर एक्सटेंशन से मिला था। रौनक के भाई हिमांशु ने पांचों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि कैमरा चोरी का आरोप लगा सभी ने रौनक को बुरी तरह पीटा और कई तरह से शारीरिक यातनाएं भी दी। एसएचओ नंदग्राम नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मिलक रावली गांव में रहने वाला देवेंद्र है, जो दरवेश का साला है। हत्या के बाद सभी आरोपित देवेंद्र के घर ही रुके थे। मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही देवेंद्र ने सभी को भगा दिया। एसएचओ ने बताया कि रौनक के चार साथियों में से दो अनिल व सुभाष अपने गांव चले गए हैं। आरिफ व राजा से भी मारपीट की गई है। उनकी चिकित्सा जांच कराई गई है, जिसकी रिपोर्ट रौनक के केस की विवेचना में शामिल की जाएगी। पुलिस ने दोनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। एसएचओ का कहना है कि पांच टीम आरोपितों के हरसंभव ठिकाने पर दबिश दे रही हैं। जल्द ही इन्हें दबोचकर जेल भेजेंगे।

chat bot
आपका साथी