24 घंटे में 999 लोगों ने कोरोना को हराया

जागरण संवाददाता गाजियाबाद बुधवार को जिले के 999 लोगों ने कोरोना को हराया है। ठीक होन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:46 PM (IST)
24 घंटे में 999 लोगों ने कोरोना को हराया
24 घंटे में 999 लोगों ने कोरोना को हराया

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: बुधवार को जिले के 999 लोगों ने कोरोना को हराया है। ठीक होने वाले सभी लोग होमआइसोलेट थे। कोरोना को मात देने वालों की संख्या 38 हजार को पार कर गई। जिला एमएमजी अस्पताल के एक चिकित्सक एवं कर्मचारी समेत 1,373 नए संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 45,169 पर पहुंच गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 38,093 हो गई है। सक्रिय केसों की संख्या 6,692 हैं। मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार रवि अरोड़ा की पत्नी कविता अरोड़ा, सुंदरदीप की निदेशक अंजू सक्सेना और साहित्यकार राकेश भारती बुजुर्ग समेत 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 288 पर पहुंच गई है 6,385 ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

बुधवार को जिले के 42 सरकारी केंद्रों पर 6,385 ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। इनमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3,640 और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2,271 लोगों ने टीका लगवाया। वैक्सीन की कुल 644 वायल का इस्तेमाल हुआ है। सबसे अधिक 435 संयुक्त अस्पताल में और दूसरे नंबर पर मकनपुर केंद्र पर 301 लोगों ने टीका लगवाया है। सबसे कम स्वास्थ्य केंद्र फरूखनगर पर 50 लोगों ने टीका लगवाया है। जिला महिला अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण

कोरोनारोधी टीकाकरण केंद्रों का जायजा लेने बुधवार को नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन और कार्यवाहक डीएम कृष्णा करुणेश जिला महिला अस्पताल में पहुंचे। उनके साथ सीडीओ अस्मिता लाल के अलावा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी विश्राम सिंह भी थे। इस दौरान डीएम ने सीएमएस डा.संगीता गोयल को निर्देश दिए कि वह केंद्र पर शारीरिक दूरी का अनुपालन जरूर कराएं। लोगों का उत्साह देखकर वह खुश दिखे।

chat bot
आपका साथी