97 डिस्चार्ज, एक्टिव केस 1203

पॉजिटिव आने वालों को राजेंद्र नगर दिव्य ज्योति मोदीनगर एसआरएम और संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:11 PM (IST)
97 डिस्चार्ज, एक्टिव केस 1203
97 डिस्चार्ज, एक्टिव केस 1203

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : 97 मरीजों को रविवार को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें 12 ऐसे हैं, जिन्हें दस दिन के भीतर बिना जांच किए ही डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 1203 है। अब तक कुल 940 लोग ठीक हो गए हैं। रविवार को करीब तीन हजार लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि रविवार को कुल 182 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। निजी लैबों के अलावा सरकारी लैबों की जांच रिपोर्ट और एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट भी शामिल हैं। पॉजिटिव आने वालों को राजेंद्र नगर, दिव्य ज्योति मोदीनगर, एसआरएम और संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोई मौत नहीं, आंकड़ा 62 पर पहुंचा

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से पिछले 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है। सीएमओ का कहना है कि अब तक जिले में 62 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। रविवार को कोई कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। अब तक हुई सभी मौतों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कराई जा रही है। नर्स संक्रमित, दो दिन बाद डिस्चार्ज

संतोष अस्पताल में कार्यरत एक स्टाफ नर्स संक्रमित हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। दो दिन बाद ही उक्त नर्स को स्वस्थ बताते हुए अस्पताल द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकरण को लेकर अस्पताल के अन्य स्टाफ द्वारा विरोध किया गया है। इतना ही नहीं जहां उक्त नर्स रहती है वहां के लोगों ने भी दो दिन में डिस्चार्ज किए जाने का विरोध किया है। शासन स्तर से जारी गाइडलाइन के तहत भी कम से कम दस दिन बाद ही लक्षण विहीन मरीजों को बिना जांच के डिस्चार्ज किया जा सकता है। चार जांच बूथों के प्रभारी नियुक्त

कोरोना जांच के लिए खोले गए चार बूथों के प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। इन बूथों पर रोज सुबह दस बजे से शाम को चार बजे तक कोरोना की जांच की जाएगी। जांच रैपिड एंटीजन किट के अलावा सैंपल लेकर भी होगी। सीएमओ ने बताया कि आइएमएस बूथ का प्रभारी टी एन त्रिपाठी को बनाया गया है। इंदिरापुरम ज्ञानखंड चार में बनाए गए बूथ की प्रभारी डॉ. स्मृति शर्मा को बनाया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली सेक्टर एक में बनाए गए बूथ की प्रभारी डॉ. रितु वर्मा और एमएमजी में बनाए गए बूथ के प्रभारी सीएमएस डॉ. अनुराग भार्गव होंगे। सोमवार से इन बूथों पर जांच तेज की जाएगी। एसआरएम में गंदगी की शिकायत

एसआरएम कोविड केयर सेंटर में गंदगी को लेकर एक शिकाया वहां के स्टाफ द्वारा भेजी गई है। गंदगी के साथ ही स्टाफ ने एक्टिव क्वारंटाइन की मांग भी की है। हाल ही में एसआरएम मोदीनगर में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। सेंटर में पोस्ट किए गए डॉक्टरों, नर्सों और वार्ड बाय ने मिलकर एक्टिव क्वारंटाइन की मांग की है। साथ ही सेंटर में व्याप्त गंदगी का फोटो भी वायरल किया गया। सीएमओ का कहना है कि जांच करने के बाद उचित प्रबंध किया जाएगा। गंदगी की सफाई के निर्देश जारी कर दिए गए है।

chat bot
आपका साथी