छह बंदियों समेत 88 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता गाजियाबाद सोमवार को डासना जेल के छह बंदियों समेत 88 लोग कोरोना संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 10:10 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:08 AM (IST)
छह बंदियों समेत 88 मिले संक्रमित
छह बंदियों समेत 88 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: सोमवार को डासना जेल के छह बंदियों समेत 88 लोग कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमित बंदियों को संजयनगर स्थित कोविड एल-2 संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो बुजुर्गो के संक्रमित होने पर कोविड एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठीक होने पर 89 मरीजों की अस्पतालों से छुट्टी कर दी गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 16,811 पर पहुंच गई है। जिले में अब 1,141 सक्रिय मरीज हैं।। बीस जांच बूथों पर कुल 4544 व्यक्तियों ने कोरोना की जांच कराई है। जिले में अब तक संक्रमितों की संख्या 18,249 हो गई है। कुल 4,22,587 व्यक्तियों की कोरोना जांच हो चुकी है। मलेरिया के मिले दो मरीज: सोमवार को जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में 1436 मरीज पहुंचे। इनमें अधिकांश बुखार, जुकाम और सांस के मरीज थे। सीएमएस डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि 122 मरीजों का एक्स-रे कराया गया। ट्रूनेट मशीन से की गई सात गंभीर मरीजों की जांच में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। 71 की एंटीजन जांच में एक संक्रमित पाया गया। 450 व्यक्तियों की आरटी-पीसीआर जांच की गई। दो मरीजों की जांच कराए जाने पर मलेरिया की पुष्टि हुई है। डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 20:

जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या अब 20 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक डेंगू संदिग्ध 232 व्यक्तियों की ही जांच की गई है। मलेरिया की जांच पांच सौ व्यक्तियों की हुई है। मलेरिया के मरीजों की संख्या 27 पहुंच गई है। मलेरिया विभाग के साथ ही नगर निगम द्वारा मच्छर मारने की दवा का छिड़काव शुरू नहीं किया गया है। कोरोना नियंत्रण में ही पूरा स्टाफ लगा हुआ है।

chat bot
आपका साथी