मदद के बहाने कार्ड बदलकर 80 हजार रुपये निकाले

जासं गाजियाबाद एटीएम में घुसकर जल्दबाजी दिखाकर मदद के नाम पर कार्ड बदलकर ठग ने एक व्यक्ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:30 PM (IST)
मदद के बहाने कार्ड बदलकर 80 हजार रुपये निकाले
मदद के बहाने कार्ड बदलकर 80 हजार रुपये निकाले

जासं, गाजियाबाद: एटीएम में घुसकर जल्दबाजी दिखाकर मदद के नाम पर कार्ड बदलकर ठग ने एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। घटना शुक्रवार की है, जिसमें पीड़ित ने थाना कविनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गोविदपुरम निवासी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि वह नौ अप्रैल को सिडिकेट बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गया था। उन्हें पैसे निकालने में समय लग रहा था। इसी दौरान पीछे से आए युवक ने जल्दबाजी का बहाना बनाया और उनका डेबिट कार्ड मशीन में डाला। उनके पिन डालते ही रुपये निकल आए। युवक ने कार्ड उन्हें दे दिया। वह घर लौटे तो खाते से तीन बार में 80 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन कर लीं। बाद में पता चला कि उनका कार्ड एटीएम में खड़े युवक ने बदल दिया था। उनके पास दूसरा कार्ड था। बैंक में फोन कर कार्ड ब्लाक कराया। ठग ने गोविदपुरम स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से 30 हजार रुपये निकाले और विशाल मेगा मार्ट पर 30 हजार रुपये की खरीदारी की। 20 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन डासना स्थित अरिहंत पेट्रोल पंप पर की।

chat bot
आपका साथी