वैक्सीन की 80 हजार डोज मिली, 62 केंद्रों पर आज लगेगा टीका

जागरण संवाददाता गाजियाबाद शनिवार देर शाम को सीधे लखनऊ से जिले को वैक्सीन की 80 हजार डो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 09:51 PM (IST)
वैक्सीन की 80 हजार डोज मिली, 62 केंद्रों पर आज लगेगा टीका
वैक्सीन की 80 हजार डोज मिली, 62 केंद्रों पर आज लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: शनिवार देर शाम को सीधे लखनऊ से जिले को वैक्सीन की 80 हजार डोज प्राप्त हो गई हैं। इसके साथ ही रविवार को जिले के सभी 101 टीकाकरण केंद्रों पर आज टीकाकरण होगा। इनमें 62 सरकारी एवं 39 निजी टीकाकरण केंद्र शामिल है। सभी केंद्रों का लक्ष्य बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। इससे पहले शनिवार सुबह टीके की कमी के कारण सभी अस्पतालों में बुकिग कैंसिल कर दी गई थीं।

प्रधानमंत्री द्वारा घोषित टीका उत्सव के तहत 11 से 14 अप्रैल तक पूरे जनपद में अभियान चलाकर बंपर वैक्सीनेशन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ का रविवार का सभी का अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। रविवार सुबह तक सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी।

-----

इन केंद्रों पर आज लगवाएं वैक्सीन

केंद्र लक्ष्य

संयुक्त अस्पताल 700

जिला एमएमजी अस्पताल 600

जिला महिला अस्पताल 600

ईएसआइ साहिबाबाद 600

सीएचसी भोजपुर 600

सीएचसी डासना 600

------

601 को लगा कोरोनारोधी टीका

शनिवार को जिले के दो टीकाकरण केंद्रों पर 601 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया है। इनमें 45 साल से अधिक उम्र वाले 332 को भी टीका लगा है। सीएमओ डा. एन के गुप्ता ने बताया कि नौवें दिन एक हजार के लक्ष्य के सापेक्ष पचास फीसद लोगों ने टीका लगवाया है। शासन स्तर से जूम पर होने वाली ट्रेनिग के चलते शनिवार को जिले के 38 सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण नहीं किया। केवल जिला एमएमजी अस्पताल एवं सीएचसी डासना पर टीके लगाए गए। जिला एमएमजी में 384 और डासना में 217 लोगों को टीका लगाया गया है।

-----

कोरोना जांच कराने को बढ़ी भीड़

जिला एमएमजी अस्पताल के दो जांच बूथों पर अब कोरोना जांच कराने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। शनिवार को करीब एक हजार लोग जांच कराने पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन ने फार्म भरने के लिए पांच नर्सो की ड्यूटी लगा दी है।

------

वह प्रत्येक मरीज की कोरोना जांच से पहले फार्म खुद भरती है। इससे समय की बचत होती है। लोगों को इंतजार करने में भी इससे आसानी होती है। जांच में अब समय लगता है।

- मोनिका शर्मा, नर्स

-----

वैक्सीन लगवाने के बाद खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हूं। सभी को वैक्सीन लगवाते हुए कोरोना को हराने में सहयोग करना चाहिए।

- पुष्पा शर्मा 62 वर्ष, अशोक नगर

----

देश में बनी वैक्सीन सुरक्षित एवं असरदार है। कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।

- सुधीर शर्मा, प्रताप विहार

-----

जिले को वैक्सीन की 80 हजार डोज प्राप्त हो गई हैं। रविवार को 22 हजार लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। 18,400 को कोविशील्ड एवं 3,600 लोगों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। ज्योतिबाफूले के जन्म दिन के अवसर पर शुरू हो रहे टीकाकरण उत्सव के तहत 14 अप्रैल तक बंपर टीके लगाए जाएंगे।

- डा. विश्राम सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी