माता-पिता समेत आठ पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

जासं मसूरी रेलवे ट्रैक पर दो दिसंबर तो मृत अवस्था में मिले अमरोहा के ततारपुर निवासी प्रम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:52 PM (IST)
माता-पिता समेत आठ पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
माता-पिता समेत आठ पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

जासं, मसूरी: रेलवे ट्रैक पर दो दिसंबर तो मृत अवस्था में मिले अमरोहा के ततारपुर निवासी प्रमोद को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके माता पिता व भाइयों समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पत्नी मोनिका ने सोमवार शाम को थाना मसूरी में शिकायत दी थी। एसएचओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रमोद के पिता परम सिंह, मां सरोज बाला, बहन मंजू, भाई मनोज व विनोद, भाभी नेहा और पड़ोसी बच्चू व पिटू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

मोनिका ने बताया कि सात साल पहले उनकी शादी प्रमोद से हुई थी। घर वाले ने प्रमोद को संपत्ति से बेदखल कर रिश्तेदारों के बीच उन्हें बदनाम करते थे। दो साल पहले प्रमोद उन्हें लेकर लालकुआं में किराये के मकान में रहने लगे। बावजूद इसके स्वजन मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। दो दिसंबर को प्रमोद ने मोनिका को फोन कर परेशानी के बारे में बताया था, जिसके कुछ देर बाद ही प्रमोद ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। हैरानी की बात है कि पुलिस ने शव की तलाशी भी सही तरह से नहीं ली और पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सक को प्रमोद के पैंट की जेब से सुसाइड नोट मिला। इसमें प्रमोद ने उक्त लोगों के नाम के साथ लिखा कि इन्होंने बहुत परेशान किया है। उन्होंने कभी किसी के साथ बुरा नहीं किया, फिर भी परेशान किया जा रहा है। मोनिका से माफी मांगते हुए प्रमोद ने लिखा कि वह कोई खुशी नहीं दे पाए। प्रमोद ने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अपना फोन नंबर भी लिखा था।

chat bot
आपका साथी