78 बकायेदारों से ऋण की वसूली नहीं

जासं गाजियाबाद मार्जिन मनी ऋण योजना के तहत ऋण लेने वाले 78 बकायेदारों से जिला पिछड़ा वर्ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 09:36 PM (IST)
78 बकायेदारों से ऋण की वसूली नहीं
78 बकायेदारों से ऋण की वसूली नहीं

जासं, गाजियाबाद: मार्जिन मनी ऋण योजना के तहत ऋण लेने वाले 78 बकायेदारों से जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारी अब तक वसूली नहीं कर पाए हैं।

मार्जिन मनी ऋण योजना के अंतर्गत पिछड़े वर्ग के लोगों को ऋण दिया गया था। इनमें से 78 बकायेदारों पर 97 लाख रुपये बकाया है। योजना के अंतर्गत उनको ऋण पर छह और 7.5 फीसद के हिसाब से ब्याज देना था लेकिन न तो अब तक मूलधन वापस किया गया न ही ब्याज ही जमा किया गया है। सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों को ऋण वसूली के निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक वसूली नहीं की जा सकी है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से अंतिम नोटिस के माध्यम से बकायेदारों को योजना के अंतर्गत ली गई धनराशि जमा करने का आदेश दिया गया है। ऐसा न करने पर ली गई धनराशि पर 10 फीसद अतिरिक्त कलेक्शन चार्ज देने के लिए कहा गया था। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पांडेय का कहना है कि बकायेदारों से धनराशि वसूली जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी