958 बूथों पर 74.33 फीसद रिकार्ड मतदान

जासं गाजियाबाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। जिले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:29 PM (IST)
958 बूथों पर 74.33 फीसद रिकार्ड मतदान
958 बूथों पर 74.33 फीसद रिकार्ड मतदान

जासं, गाजियाबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। जिले में 311 मतदेय स्थलों पर बनाए गए 958 बूथों पर जाकर रिकार्ड 74.33 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। चुनाव में किस्मत आजमा रहे 3,302 प्रत्याशियों में से जनता ने किसे अपना नेता चुना है, इसका निर्णय दो मई को मतगणना के बाद होगा।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 2015 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में 67.69 फीसद मतदान किया गया था। उसकी अपेक्षा इस बार छह फीसद ज्यादा मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान मुरादनगर ब्लॉक में 79.16 फीसद और सबसे कम रजापुर ब्लॉक में 68.16 फीसद मतदान हुआ। बचाव भी मतदान भी :

एकतरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो दूसरी बृहस्पतिवार को मतदान के लिए मतदाताओं के बीच जबरदस्त उत्साह नजर आया। मतदाताओं ने संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहना और अपने मनपसंद मतदाता को जिताने के लिए जमकर मतदान किया। दोपहर में तापमान 38 डिग्री तक पहुंचा लेकिन मतदाता बूथ पर डटे रहे। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जिले में सभी मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ।

जिले का मतदान प्रतिशत सुबह नौ बजे - 9.94 फीसद सुबह 11 बजे - 24.82 फीसद दोपहर एक बजे- 40.23 फीसद दोपहर तीन बजे - 53.39 फीसद शाम पांच बजे - 65.76 फीसद

chat bot
आपका साथी