दाखिले के दूसरे चरण की ई-लॉटरी में 628 बच्चे दाखिले से वंचित

जासं गाजियाबाद शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत दाखिले की प्रक्रिया लाकडाउन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:04 PM (IST)
दाखिले के दूसरे चरण की ई-लॉटरी में 628 बच्चे दाखिले से वंचित
दाखिले के दूसरे चरण की ई-लॉटरी में 628 बच्चे दाखिले से वंचित

जासं, गाजियाबाद : शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत दाखिले की प्रक्रिया लाकडाउन के बाद फिर से शुरु हो गई है। मंगलवार को दाखिले के दूसरे चरण की ई-लाटरी कराई गई। जिसमें 628 बच्चे दाखिले से वंचित रह गए, वहीं 807 बच्चों को निजी विद्यालयों में दाखिले के लिए सीट आवंटित कर दी गई। दाखिले के लिए चयनित सभी बच्चों के दाखिले के लिए विभाग सीट आवंटन पत्र जारी करेगा। दाखिले होने के बाद विद्यालयों में सीटें खाली रहती हैं तो विभाग द्वारा तीसरे चरण के लिए आनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे। आरटीई के तहत दाखिले के दूसरे चरण में कुल 2264 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए थे। जिसमें से सत्यापन के दौरान 829 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए थे। बाकी 1435 आवेदनों पर दाखिले के लिए 15 जून को ई-लॉटरी निकाली गई। जिसमें जिसमें 807 अभ्यर्थियों को निजी स्कूलों में सीट आवंटित की गई हैं। जल्दी ही सभी बच्चों के दाखिले के लिए सीट आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी ने बताया कि आरटीई के तहत दाखिले में दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिन बच्चों के दाखिले के लिए सीट आवंटित हुई हैं उनका जल्दी ही दाखिला भी हो जाएगा। दो चरण की प्रक्रिया के बाद अब निजी विद्यालयों में कितनी खाली सीटें बाकी हैं। इसे देखते हुए तीसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बीएसए बृज भूषण चौधरी का कहना है कि जिन विद्यालयों में सीट आवंटित हुई हैं उन सभी विद्यालयों को बच्चों का दाखिला लेना होगा। इसके लिए सख्ती से विद्यालयों को हिदायत की जा चुकी है। दाखिले लेने में आनाकानी करने वाले विद्यालयों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी