कोतवाल, एसएसआइ समेत 59 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी मोदीनगर शहर में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। संक्रमितों के संख्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:25 PM (IST)
कोतवाल, एसएसआइ समेत 59 कोरोना संक्रमित
कोतवाल, एसएसआइ समेत 59 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

शहर में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। संक्रमितों के संख्या शहर में रोजाना नए रिकार्ड बना रही हैं। शहर में पहली बार सोमवार को एक साथ 59 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इनमें मोदीनगर थाने के कोतवाली, एसएसआइ, गोविदपुरी चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बाकि सभी मोदीनगर की अलग-अलग कालोनियों के रहने वाले हैं। शहर में रोजाना 40 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे थे। लेकिन, सोमवार को रिकार्ड तोड़ संक्रमित हुए। एक साथ कुल 59 मरीज सामने आए हैं, कोरोना की पहली लहर में इतने मरीज कभी एक साथ सामने नहीं आए। यह जानकारी सरकारी आंकड़ें बता रहे हैं। सोमवार को सुबह से ही अस्पताल में लोग जांच कराने के लिए पहुंचने लगे। कोरोना जांच खिड़की पर लोगों की जबरदस्त भीड़ लग गई। एक-एक कर सभी की जांच हुई। गोविदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. जीपी मथुरिया ने बताया कि सोमवार को अस्पताल में कुल 210 लोगों ने कोरोना की जांच कराई, जिनमें 59 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। लोगों से अपील है कि वे घर से बाहर ना निकले। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस समय केवल सावधानी ही कोरोना से बचा सकती है। ज्ञात हो कि करीब दस दिन पहले सीओ मोदीनगर की कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आ चुकी है वे इन दिनों होम क्वारंटाइन में है।

chat bot
आपका साथी