41 दिन में 5,801 बच्चों को हुआ बुखार, 846 भर्ती

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर बेशक बच्चों क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:24 PM (IST)
41 दिन में 5,801 बच्चों को हुआ बुखार, 846 भर्ती
41 दिन में 5,801 बच्चों को हुआ बुखार, 846 भर्ती

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: कोरोना संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर बेशक बच्चों को सुरक्षित रखने की तैयारी चल रही है लेकिन संचारी रोग नियंत्रण की जगह जिले में बेकाबू हो रहे हैं। अकेले जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में बुखार के मरीजों की लंबी कतार लग रहीं हैं। रोज पांच सौ से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। विगत 41 दिनों में ओपीडी में बुखार के मिले 20,023 मरीजों में 5,801 बच्चे शामिल हैं। 14,222 व्यस्क हैं। 846 को भर्ती किया जा चुका है। तीन सौ से अधिक बच्चों को डेंगू हो चुका है। 42 डेंगू पीड़ित बच्चे वर्तमान में सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। प्लेटलेट्स तेजी से कम हो रही है। बुखार एवं डेंगू के मरीज बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने शून्य से 17 वर्ष तक के बच्चों की निगरानी एवं नियमित टीकाकरण की गति बढ़ा दी है।

---------

---------

दस दिनों का मरीजों का विवरण

तिथि ओपीडी बुखार के मरीज डेंगू के नए मरीज

17 320 113 16

18 2,166 535 21

19 1,530 535 19

20 2,381 652 19

21 2,425 587 31

22 2,347 637 33

23 2,234 602 34

24 273 25 24

25 2,262 603 28

26 2,498 577 31

--------

ओपीडी में बुखार और सामान्य वायरल के मरीज अधिक आ रहे हैं। चिकित्सकों की निगरानी में पर्याप्त इलाज किया जा रहा है।

- डा.अनुराग भार्गव, सीएमएस

chat bot
आपका साथी