58 ने कोरोना को हराया, 943 सक्रिय मरीज

साहिबाबाद की एक स्टील कंपनी के तीन कर्मचारियों समेत 56 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:01 PM (IST)
58 ने कोरोना को हराया, 943 सक्रिय मरीज
58 ने कोरोना को हराया, 943 सक्रिय मरीज

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : शनिवार को जिले के 58 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी है। स्वस्थ होने पर इनको कोविड अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से छुट्टी कर दी गई है। कोरोना के सक्रिय मरीज अब 943 ही हैं। साहिबाबाद की एक स्टील कंपनी के तीन कर्मचारियों समेत 56 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कर्मचारियों को कोविड एल-1 अस्पताल राजेंद्र नगर में भर्ती कराया गया है। मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हो गई है। आर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर के दो कर्मचारी संक्रमित होने पर होम आइसोलेट हो गए हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या 17,552 पर पहुंच गई है। जिले में अब तक संक्रमितों की संख्या 18,790 हो गई है। अब तक कुल 4,36,135 व्यक्तियों की कोरोना जांच हो चुकी है। मरने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 है। शनिवार को कुल 2025 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। मिठाई की दुकानों पर हुई कोरोना जांच

जिले के मुख्य बाजारों की मिठाई की दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जाकर मिठाई बनाने और बेचने वालों की कोरोना जांच की। जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि राजनगर, कविनगर, शास्त्रीनगर, लोहिया नगर, पटेल नगर और ट्रांस हिडन क्षेत्र की कई मिठाई की दुकानों पर करीब पचास लोगों की कोरोना जांच की गई है। जांच का यह अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी