खुद को मुसीबत में बताकर महिला से ठगे 50 हजार रुपये

जागरण संवाददाता साहिबाबाद इंदिरापुरम शक्ति खंड - चार की रहने वाली एक महिला से मदद के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:52 PM (IST)
खुद को मुसीबत में बताकर महिला से ठगे 50 हजार रुपये
खुद को मुसीबत में बताकर महिला से ठगे 50 हजार रुपये

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

इंदिरापुरम शक्ति खंड - चार की रहने वाली एक महिला से मदद के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। फोन पर एक व्यक्ति ने खुद को महिला का रिश्तेदार बताते हुए मुसीबत में 50 हजार रुपये की मांग की थी। महिला ने इंदिरापुरम थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शक्ति खंड - चार में नीलम उपाध्याय परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने इंदिरापुरम थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से काल आई। काल करने वाले ने खुद को उनका रिश्तेदार बताते हुए 50 हजार की सख्त जरूरत बताई। आरोपित ने कहा कि वह जल्द ही उनके रुपये वापस कर देगा। नीलम ने मदद के नाम पर बैंक की डिटेल साझा कर दी इसके बाद आरोपित ने तीन बार में नीलम के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। अब आरोपित का नंबर बंद आ रहा है। नीलम ने मामले की इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी