कोरोना के कारण जान गंवाने वाले 461 लोगों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये

जासं गाजियाबाद कोरोना के कारण जिले में 18 नवंबर 2021 तक 461 लोगों की मौत हुई है। उन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:22 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:22 PM (IST)
कोरोना के कारण जान गंवाने वाले 461 लोगों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये
कोरोना के कारण जान गंवाने वाले 461 लोगों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये

जासं, गाजियाबाद: कोरोना के कारण जिले में 18 नवंबर 2021 तक 461 लोगों की मौत हुई है। उनके स्वजनों को राज्य आपदा मोचक निधि से उत्तर प्रदेश सरकार 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी। इस संबंध में सोमवार को जिला प्रशासन के पास शासनादेश पहुंचा है। पात्र परिवार को मदद दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

शासनादेश के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के स्वजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु का कारण कोविड-19 संक्रमण लिखवाना होगा। इसमें पात्र परिवार की मदद के लिए कोविड-19 अहेतुक सहायता आवेदन पत्र प्राप्ति सेल का गठन किया जाएगा। जहां पर मृतक के स्वजन आवेदन कर सकते हैं। मृतक की मृत्यु का कारण स्पष्ट करने के लिए जिला स्तर पर अलग से एक समिति गठित की जाएगी। जिसमें अपर जिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीऔर एक विषय विशेषज्ञ को शामिल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी