नशीला पदार्थ मिले बीयर को पिलाकर कैब चालक से लूटे 40 हजार रुपये मोबाइल फोन

जागरण संवाददाता गाजियाबाद विजयनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक कैब चालक को नशीला पदाथ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:48 PM (IST)
नशीला पदार्थ मिले बीयर को पिलाकर कैब चालक से लूटे 40 हजार रुपये मोबाइल फोन
नशीला पदार्थ मिले बीयर को पिलाकर कैब चालक से लूटे 40 हजार रुपये मोबाइल फोन

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : विजयनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक कैब चालक को नशीला पदार्थ मिले बीयर को पिलाकर 40 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया। आरोपितों ने मोबाइल के पेटीएम से भी करीब एक हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित को वसुंधरा में कार में बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। सुबह होने पर पीड़ित को होश आया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की तो उनके आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित साहिबाबाद के अर्थला निवासी विनोद कुमार ने बताया कि वह कैब चालक हैं और उन्होंने एक स्विफ्ट डिजायर कार ठेके पर ले रखी है। पांच जुलाई को दोपहर करीब एक बजे वह विजयनगर सवारी छोड़ने गए थे। यहां उन्हें दो लोग मिले और उन्होंने कहा कि हमें इंदिरापुरम में जरूरी काम से जाना है। इनके बीच साढ़े तीन सौ रुपये में सौदा तय हुआ। विनोद दोनों को लेकर इंदिरापुरम पहुंचे तो यहां आरोपितों ने शराब के ठेके पर कार रुकवा ली। आरोपित बीयर लेकर आए और विनोद को भी पीने की जिद करने लगे। विनोद के मना करने पर आरोपितों ने जबरन दो घूंट बीयर उन्हें पिला दी। इसके बाद विनोद को कोई होश नहीं रहा और आरोपित उन्हें कार में पीछे बैठकर घुमाते रहे। आरोपितों ने उनके पास से 40 हजार रुपये व मोबाइल फोन ले लिया और वसुंधरा सेक्टर 10 के एक खाली मैदान में कार में छोड़कर चले गए। अगले दिन सुबह होने पर उन्हें होश आया और पुलिस को सूचना दी।

chat bot
आपका साथी