गैंगेस्टर के आरोपित की 40 बीघा जमीन कुर्क

संवाद सहयोगी लोनी नोएडा पुलिस ने बदमाश सुंदर भाटी गैंग के सदस्य और गैंगेस्टर के आरोपित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:22 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:22 PM (IST)
गैंगेस्टर के आरोपित की 40 बीघा जमीन कुर्क
गैंगेस्टर के आरोपित की 40 बीघा जमीन कुर्क

संवाद सहयोगी, लोनी: नोएडा पुलिस ने बदमाश सुंदर भाटी गैंग के सदस्य और गैंगेस्टर के आरोपित की 40 बीघा भूमि पर बृहस्पतिवार को कुर्क का बोर्ड लगाया है। उसकी भूमि कोतवाली क्षेत्र के गनौली गांव में स्थित है। पुलिस ने भूमि जोतने पर कार्रवाई करने की बात कही है।

नोएडा डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घंघौला निवासी सतबीर बंसल सुंदर भाटी गैंग का सदस्य है। वह लंबे समय से गैंग को आर्थिक रूप से मजबूत करता रहा है। गैंग पर खर्चा व व्यापारियों से वसूली कराना सतबीर की जिम्मेदारी है। यहां तक की रुपयों का लेन देन भी सतबीर अपने एकाउंट से ही करता रहा है। कई कंपनियों में उसके ट्रक चलते हैं। उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई थी। तभी से वह नोएडा से फरार है। फिलहाल वह गनौली लोनी जिला गाजियाबाद में अपने मामा के हिस्से में रहता है। मुख्यमंत्री के आदेश पर माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सतबीर बंसल की नोएडा स्थित संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। बृहस्पतिवार को गनौली गांव स्थित 40 बीघा भूमि पर कुर्क का बोर्ड लगाया गया है। यदि इस भूमि पर खेती की जाती है। तो न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी