मकान की फर्जी रजिस्ट्री कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज

जासं गाजियाबाद मकान की फर्जी रजिस्ट्री कराने के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:30 PM (IST)
मकान की फर्जी रजिस्ट्री कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज
मकान की फर्जी रजिस्ट्री कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज

जासं, गाजियाबाद : मकान की फर्जी रजिस्ट्री कराने के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

विजयनगर निवासी पीड़ित भगवान बक्स सिंह ने बताया कि अकबरपुर बहरामपुर में उन्होंने 31 जनवरी 2020 को राजेश कौशिक से एक मकान खरीदा था। दाखिल खारिज के लिए तहसील पहुंचने पर पता चला कि खुद को मालिक बताकर मुकेश शर्मा ने इस मकान का फर्जी बैनामा मुहम्मद सहीम के नाम कर रखा है। इसमें उदयवीर और हरपाल को गवाह बनाया गया है। मकान पर पहुंचा तो आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई तो सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में गुहार लगाई।

एसएचओ महावीर सिंह ने बताया कि अकबरपुर बहरामपुर निवासी मुहम्मद सहीम व मुकेश शर्मा और लोनी निवासी उदयवीर व हरपाल के खिलाफ फर्जीवाड़े व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी