महालॉगिन डे पर एइपीएस के अंतर्गत हुई 38 ट्रांजेक्शन

संवाद सहयोगी मोदीनगर डाक विभाग द्वारा सोमवार को महालॉगिन डे मनाया गया। जिसके अंतर्गत लोग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:30 PM (IST)
महालॉगिन डे पर एइपीएस के अंतर्गत हुई 38 ट्रांजेक्शन
महालॉगिन डे पर एइपीएस के अंतर्गत हुई 38 ट्रांजेक्शन

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

डाक विभाग द्वारा सोमवार को महालॉगिन डे मनाया गया। जिसके अंतर्गत लोगों से आधार इनबेल्ड पेमेंट सिस्टम (एइपीएस) के तहत लेन देन करने की अपील की गई। इसी के चलते सोमवार को कुल 38 ट्रांजेक्शन हुई। तीन लाख से अधिक राशिका लेनदेन हुआ। अधिकांश लोगों ने डाकघर में आकर ट्रांजेक्शन की। जबकि, कुछ लोगों को डाकपालकों द्वारा घर जाकर ट्रांजेक्शन कराई गई। इस बारे में मोदीनगर डाकघर के पोस्टमास्टर मेनपाल सिंह ने बताया कि लोगों को लगातार महालॉगिन डे के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिससे वे सोमवार के दिन अधिक से अधिक ट्रांजेक्शन कर सकें। इस बार भी महालॉगिन डे पर आधार इनबेल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत तीन लाख से अधिक का लेनदेन हुआ। इसको लेकर सभी डाक ब्रांचों में तैनात डाकपालकों को भी निर्देश दिए गए थे। डाकपालकों द्वारा ग्रामीणों क्षेत्रों में जाकर हैंडहेल्ड मशीन की सहायता से आधार इनबेल्ड पेमेंट सिस्टम योजना का लाभ दिलाया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में आधार इनबेल्ड पेमेंट सिस्टम योजना काफी सफल साबित हुई है। महालॉगिन डे पर सभी लोग आधार इनबेल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत ही ट्रांजेक्शन करते हैं।

chat bot
आपका साथी