लोहा मंडी में अवैध रूप से चल रही मीट की 32 दुकानें ध्वस्त

जासं गाजियाबाद प्रशासन और नगर निगम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लोह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:48 PM (IST)
लोहा मंडी में अवैध रूप से चल रही मीट की 32 दुकानें ध्वस्त
लोहा मंडी में अवैध रूप से चल रही मीट की 32 दुकानें ध्वस्त

जासं, गाजियाबाद : प्रशासन और नगर निगम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लोहा मंडी में अवैध रूप से संचालित 32 दुकानों को ध्वस्त करा दिया। दुकानदारों को दोबारा दुकान न खोलने की चेतावनी दी गई है।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि लोहा मंडी में अवैध रूप से मुर्गा और मछली बेचने की दुकानें चल रही थीं। दुकानदारों ने पक्का निर्माण कर लिया था। इसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई। जेसीबी की मदद से दुकानों को खोलने के लिए किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया है। दुकानदारों ने विरोध किया तो उनको पुलिस की मदद से शांत करवाया गया। दोबारा दुकान खोलने पर संबंधित के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी