14 बच्चों समेत डेंगू के 28 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता गाजियाबाद सोमवार को 14 बच्चों समेत डेंगू के 28 नए मरीज मिले हैं। इसक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:16 PM (IST)
14 बच्चों समेत डेंगू के 28 नए मरीज मिले
14 बच्चों समेत डेंगू के 28 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: सोमवार को 14 बच्चों समेत डेंगू के 28 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या 859 हो गई है। अकेले अक्टूबर माह में अब तक डेंगू के 521 मरीज मिल चुके हैं। नए मरीजों में 18 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में 54 मरीज सरकारी और 48 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। मलेरिया विभाग की टीम द्वारा कराए गए सर्वे में 72 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिलने पर उसे नष्ट कराया है। नए मरीजों में इंदिरापुरम, हरसांव पुलिस लाइन के अलावा मुरादनगर के नए गांव काकड़ा, उजेड़ा, नवीपुर,डासना के कल्लूगढ़ी में भी मरीज मिले हैं। -----------

बुखार होने पर 25 बच्चे भर्ती जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को 2,262 मरीजों में बुखार के कुल 603 मरीज पहुंचे। इनमें 223 बच्चे शामिल हैं। सीएमएस डा.अनुराग भार्गव ने बताया कि गंभीर हालत में 25 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार को रेफर किया गया है। तीन बच्चों को रक्तस्त्राव होने पर भर्ती किया गया है। इमरजेंसी में एक बेड पर तीन मरीज भर्ती हैं।

-----------

अक्टूबर में मिले डेंगू के मरीज तिथि मरीज 1 21 2 14 3 9 4 12 5 21 6 15 7 15 8 19 9 20 10 19 11 22 12 34 13 14 14 14 15 16 16 31 17 16 18 21 19 19 20 19 21 31 22 33 23 34

24 24

25 28 ---------- छह साल का मरीजों का आन रिकार्ड विवरण वर्ष डेंगू मलेरिया 2016 621 128 2017 232 293 2018 68 150 2019 88 142 2020 15 13 2021 859 16 ----------- मुरादनगर और डासना क्षेत्र में अतिरिक्त टीम लगाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू के बेड की संख्या बढ़ा दी गई है।

- डा. भवतोष शंखधर, सीएमओ

chat bot
आपका साथी