25 बेड का कोविड अस्पताल शुरू

संवाद सहयोगी लोनी कोरोना महामारी में लोगों के उपचार के लिए शहर में शनिवार दोपहर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:09 PM (IST)
25 बेड का कोविड अस्पताल शुरू
25 बेड का कोविड अस्पताल शुरू

संवाद सहयोगी, लोनी : कोरोना महामारी में लोगों के उपचार के लिए शहर में शनिवार दोपहर 25 बेड के एल-वन कोविड 19 अस्पताल का शुभारंभ किया गया। प्रशासन द्वारा कोरोना रोगियों को उपचार के साथ-साथ आक्सीजन, दवाई और भोजन की व्यवस्था की गई है।

विधायक नंद किशोर गुर्जर, उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. राजेश तेवतिया ने दोपहर दो बजे संयुक्त रूप से 25 बेड के कोविड 19 अस्पताल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों के दौरान क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। केंद्र प्रभारी डॉ. राजेश तेवतिया ने बताया कि एल-वन कोविड अस्पताल में रोगियों को उपचार के साथ-साथ आक्सीजन, दवाई और निशुल्क भोजन दिया जाएगा। साथ ही गंभीर रोगी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को 71 लोगों ने कोरोना संक्रमण की जांच कराई। जिसमें मात्र एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला। डाक्टर ने संक्रमित को मेडिकल किट देकर होम आइसोलेशन के निर्देश दिए है। कोरोना जांच में संक्रमितों की संख्या में कमी आने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि मेरठ कमिश्नर सुरेंद्र सिंह द्वारा निशुल्क आठ टन लिक्विड आक्सीजन भिजवाई गई है। उन्होंने लोगों से महामारी से बचने के लिए मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने की बात कही है। समाज सेवी को किया सम्मानित समाज सेवी मनीष वर्मा ने तरुण सागर ट्रस्ट के माध्यम से कोविड अस्पताल के लिए तीन आक्सीजन कंसंट्रेटर, चार बेड और पीने के लिए पानी की टंकी उपलब्ध कराई हैं। जिसपर विधायक ने समाज सेवी मनीष वर्मा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग नगर पालिका अध्यक्षा रंजीता धामा ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखकर बेहटा हाजीपुर गांव, विकास कुंज, सोनिया विहार समेत अन्य कालोनियों में रहने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण की जांच कराने और वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर खोले जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी