जिले में मिले 245 संक्रमित, 131 ने दी कोरोना को मात

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले में मंगलवार को दो गर्भवती महिलाओं समेत 245 संक्रमित मिले हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:44 PM (IST)
जिले में मिले 245 संक्रमित, 131 ने दी कोरोना को मात
जिले में मिले 245 संक्रमित, 131 ने दी कोरोना को मात

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले में मंगलवार को दो गर्भवती महिलाओं समेत 245 संक्रमित मिले हैं। महिलाओं को कोविड एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 131 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इन सभी को कोविड अस्पतालों के अलावा होम आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1,458 है। जिले में अब तक 22,026 संक्रमितों के सापेक्ष 20,460 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 90 है। मंगलवार को 4,520 व्यक्तियों की जांच की गई। अब तक कुल 5,20,846 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

----

लैब में हुई 576 जांच के सापेक्ष 32 संक्रमित

आरटी-पीसीआर लैब में जांच के लिए लगाए गए 576 सैंपलों के सापेक्ष 32 रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिला एमएमजी अस्पताल में संचालित आरटी-पीसीआर लैब में अगस्त से अब तक 28,320 सैंपलों की जांच हो चुकी है। सर्दी बढ़ने और लापरवाही बरतने से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को जहां 245 नए केस सामने आए हैं वहीं पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार को पार कर गया है। ----

ओपीडी में पहुंचे 1,306 मरीज

मंगलवार को जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में 1,306 मरीज पहुंचे। बुखार और खांसी के करीब 932 मरीज पहुंचे। इनमें से सात सौ की कोरोना जांच भी कराई गई। सीएमएस डा. अनुराग भार्गव ने बताया कि सर्दी बढ़ने से बुखार, खांसी, जुकाम और सांस के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। उनके मुताबिक पोस्ट कोविड क्लीनिक में रोज बीस मरीज पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी