सीजीएसटी में 23.53 करोड़ की टैक्स चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता गाजियाबाद केंद्रीय वस्तु एवं माल कर (सीजीएसटी) विभाग ने बोगस फर्म बनाकर 23

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:14 PM (IST)
सीजीएसटी में 23.53 करोड़ की टैक्स चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
सीजीएसटी में 23.53 करोड़ की टैक्स चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : केंद्रीय वस्तु एवं माल कर (सीजीएसटी) विभाग ने बोगस फर्म बनाकर 23 करोड़ 53 लाख रुपये का इनपुट क्रेडिट क्लेम (आईटीसी) वसूलने वाले फर्म संचालक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। बोगस फर्म संचालकों ने 30 अलग-अलग फर्मों को 154 करोड रुपये के गारमेंट, लोहा व पेपर आदि माल के फर्जी बिल काटे हैं।

हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी देव पाल सोनी व उसकी पत्नी सीमा सोनी वंश इंटरप्राइजेज फर्म के नाम से गाजियाबाद के लोनी में दफ्तर चलाते थे, जहां से उन्होंने 30 अलग-अलग फर्मों को 154 करोड़ रुपये के फर्जी बिल काटे। इसमें उन्होंने लोहा, गारमेंट व पेपर आदि माल की बिना बिक्री किए ही फर्जी बिल काट दिए। सूचना के आधार पर सीजीएसटी विभाग ने आरोपी पति-पत्नी की तलाश में टीमें गठित की और उनका पता लगाने के लिए हरियाणा से दिल्ली और गाजियाबाद तक भागदौड़ की। काफी प्रयास के बाद सीजीएसट टीम को आखिरकार सफलता मिली और बोगस फर्म संचालक देव पाल सोनी व सीमा सोनी को हरियाणा के बल्लभगढ़ स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया। टीम के मुताबिक पूछताछ में उन्होंने बोगस फर्म के जरिये फर्जी बिल काटने की बात स्वीकार की। सीजीएसटी टीम ने शनिवार शाम आरोपी पत- पत्नी को मेरठ की विशेष सीजेएम अदालत में पेश किया, जहां से उन दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विभागीय जानकारी के अनुसार वह दोनों कई सालों से यह फर्जीवाड़ा कर रहे थे। वह अभी तक फर्जी बिल के माध्यम से 23 करोड़ 53 लाख रुपए का आईटीसी वसूल चुके हैं। बताया जाता है कि इस मामले में हरियाणा का ही एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है टीम उसका भी पता लगाने में जुटी है। ---------- बोगस फर्म के माध्यम से टैक्स चोरी की जा रही थी। गिरफ्तार बोगस फर्म संचालकों के बयान दर्ज किए गए हैं। मामले की अभी जांच की जा रही है, जिसमें कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं।

- आलोक झा, आयुक्त, सीजीएसटी

chat bot
आपका साथी