23 नए संक्रमित मिले,24 ठीक हुए

जागरण संवाददाता गाजियाबाद बृहस्पतिवार को जिले में कोरोना के 23 नए केस मिले। 24 लोगों ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 07:09 PM (IST)
23 नए संक्रमित मिले,24 ठीक हुए
23 नए संक्रमित मिले,24 ठीक हुए

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: बृहस्पतिवार को जिले में कोरोना के 23 नए केस मिले। 24 लोगों ने कोरोना को हराया है। इनमें से 18 ने होमआइसोलेशन में रहकर कोरोना को मात दी है तो छह गंभीर मरीजों ने कोविड अस्पतालों में रहकर कोरोना से जंग जीती है। मार्च 2020 से लेकर अब तक जिले के 35,516 लोगों ने घर पर रहकर और 18,943 ने अस्पतालों में रहकर कोरोना को मात दी हैं। तीन लोगों की मौत के साथ अब तक 457 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार स्वस्थ होने वालों की संख्या 54,472 हो गई है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 55,340 पर पहुंच गई है।

------ ओपीडी में बढ़ी पोस्ट कोविड मरीजों की संख्या जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में अब पोस्ट कोविड मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। रोज दो सौ से तीन सौ मरीज पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार को ओपीडी में कुल 1,359 मरीज पहुंचे। 377 पोस्ट कोविड के मरीज भी पहुंचे। सीएमएस डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि उनके पास रोज तीस पोस्ट कोविड मरीज सीधे पहुंच रहे हैं। कोई शरीर में कमजोरी बताता है तो किसी का पेट खराब रहता है। सांस लेने में परेशानी भी पोस्ट कोविड मरीजों को हो रही है। फीवर क्लीनिक पर बुखार के 187 मरीज पहुंचे। कुल 663 मरीजों ने ब्लड की जांच कराई। तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया। कुत्ता काटने पर एआरवी लगवाने वाले मरीजों की संख्या 87 रही। उधर जिला महिला अस्पताल में 281 गर्भवती महिलाओं ने पहुंचकर जांच कराई।

chat bot
आपका साथी