एक दर्जन बुजुर्गों समेत 229 संक्रमित

रविवार को स्वस्थ होने पर 117 की अस्पतालों से छुट्टी कर दी गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 11718 पर पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1861 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
एक दर्जन बुजुर्गों समेत 229 संक्रमित
एक दर्जन बुजुर्गों समेत 229 संक्रमित

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : एक दर्जन बुजुर्गो समेत 229 संक्रमित रविवार को मिले हैं। इनमें से मोदीनगर, साहिबाबाद और मुरादगनर के तीन बुजुर्गो को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो गर्भवती महिलाओं को संक्रमित होने पर कोविड एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को स्वस्थ होने पर 117 की अस्पतालों से छुट्टी कर दी गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 11,718 पर पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1861 हो गई है। मां के बाद बच्चे की भी हुई मौत

कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की मौत के बाद सिजेरियन डिलीवरी से जन्मे बच्चे की भी मौत हो गई है। महिला की चार दिन पहले कोविड एल-3 में डिलीवरी के दौरान अधिक रक्तस्राव के चलते मौत हो गई थी। अपरिपक्व (प्रीमेच्योर) बच्चे को नर्सरी में दो दिन तक रखा गया, लेकिन शनिवार देर रात को बच्चे को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोविड एल-3 प्रभारी मिथलेश कुमार ने बताया कि मरने वाले महिला एक्लेंपसिया नाम की बीमारी से ग्रसित थी, जो ब्लड प्रेशर बढ़ने पर होती है। संक्रमित बुजुर्ग की मौत

कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। 65 वर्षीय चिपियाना निवासी बुजुर्ग को चार दिन पहले ही संक्रमित होने पर कोविड एल-3 में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में परेशानी होने पर मरीज को ऑक्सीजन दी गई, लेकिन सुधार नहीं हुआ। वेंटिलेटर पर भी रखा गया। हालत खराब होती चली गई। रविवार सुबह को बुजुर्ग को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी मिथलेश कुमार ने बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है। साथ ही उनका कहना है कि यह मौत गौतमबुद्धनगर जिले में दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही जिले में मरने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 77 हो गई है। नौवां महीना भारी, 27 दिन में साढ़े पांच हजार संक्रमित

कोरोना संक्रमण को लेकर साल का नौवां महीना जिले पर भारी पड़ रहा है। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है, लेकिन रोज सौ से लेकर तीन सौ तक संक्रमित हो रहे हैं। इस महीने के 27 दिनों में ही साढ़े पांच हजार से अधिक केसों के आने से अब तक के रिकॉर्ड टूट गए हैं। जिले में मार्च में 8, अप्रैल में 74, मई में 305, जून में 1354, जुलाई में 3396,अगस्त में 3392 और सितंबर में अब तक 5514 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं। शासन स्तर से चार अफसरों को कोरोना रोकथाम के लिए जिले में भेजा गया है। इनमें तीन आइएएस और एक चिकित्सक शामिल है। कोरोना मीटर: गाजियाबाद

कुल केस/24 घंटे में- 13,656/229

सक्रिय केस/24 घंटे में- 1861/89

स्वस्थ हुए/24 घंटे में- 11,718/117

कुल मौत/24 घंटे में- 77/01

कुल टेस्ट/24 घंटे में- 2,89888/4511

chat bot
आपका साथी