18 संक्रमित मिले,19 ठीक हुए

जागरण संवाददातागाजियाबाद मंगलवार को जिले में 18 नए संक्रमित मिले हैं और 19 लोग ठीक ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:20 PM (IST)
18 संक्रमित मिले,19 ठीक हुए
18 संक्रमित मिले,19 ठीक हुए

जागरण संवाददाता,गाजियाबाद :

मंगलवार को जिले में 18 नए संक्रमित मिले हैं और 19 लोग ठीक हुए हैं। सक्रिय केसों की संख्या अब 243 रह गई है। पिछले 24 घंटों में एक मौत हुई है। अब तक कुल 459 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार स्वस्थ होने वालों की संख्या 54,751 हो गई है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 55,452 है।

------- तेजी से बढ़े तो तेजी से ही घट गए केस जिले में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से आई और अब तेजी से खत्म हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में करीब डेढ़ लाख लोगों की कोरोना जांच के सापेक्ष 12,859 संक्रमित मिले तो अफसरों की नींद उड़ गई। एक दिन में 1,778 तक संक्रमित मिले। सबसे अधिक संक्रमण मई माह में फैला। मई में करीब दो लाख लोगों की जांच के सापेक्ष 14,132 संक्रमित मिले। अप्रैल के अंत में और मई के पहले सप्ताह में बेड, आक्सीजन, अंतिम संस्कार और कोरोना जांच तक को लेकर मारामारी मची रही। अब जून में कोरोना के केस घटने लगे हैं। विगत पंद्रह दिनों में 90 हजार लोगों की जांच कराने पर केवल 353 संक्रमित मिले हैं। सक्रिय केस कम हो गए है। अप्रैल में संक्रमण दर बीस फीसद तक पहुंच गई थी जो अब घटकर 0.36 रह गई है।

---------------

ओपीडी में पहुंचे 1,704 मरीज जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में अब ब्लड जांच कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मंगलवार को ओपीडी में पहुंचे 1,704 मरीजों में से 1,066 मरीजों के ब्लड की जांच कराई गई है। इनमें डायबिटीज के अलावा थायराइड की आशंका को लेकर अधिक जांच कराई गई है। 114 का एक्स-रे और 24 मरीजों का अल्ट्रासाउंड कराया गया है। 132 पोस्ट कोविड के मरीज भी पहुंचे। सीएमएस डॉ.अनुराग भार्गव ने बताया कि अस्पताल में कुल 45 मरीज भर्ती हैं। कुत्ता काटने पर एआरवी लगवाने वाले मरीजों की संख्या 204 रही।

------

बच्चों के कानों की होगी जांच जिला महिला अस्पताल में अब शून्य से एक वर्ष तक के बच्चों के कान, नाक और गले की जांच होगी। अस्पताल में इसका इंतजाम कर दिया गया है। सीएमएस डॉ. संगीता गोयल ने बताया कि पहले दिन 23 बच्चों के कान की जांच की गई। उधर ओपीडी में 232 गर्भवती महिलाओं ने पहुंचकर जांच कराई।

chat bot
आपका साथी