17 वर्षीय छात्र कोरोना संक्रमित, यूनिवर्सिटी के 150 छात्रों की हुई जांच

जागरण संवाददाता गाजियाबाद मंगलवार को नंदग्राम स्थित क्राइस्ट यूनिवर्सिटी का 17 वर्षीय एक छा˜

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:44 PM (IST)
17 वर्षीय छात्र कोरोना संक्रमित, यूनिवर्सिटी के 150 छात्रों की हुई जांच
17 वर्षीय छात्र कोरोना संक्रमित, यूनिवर्सिटी के 150 छात्रों की हुई जांच

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: मंगलवार को नंदग्राम स्थित क्राइस्ट यूनिवर्सिटी का 17 वर्षीय एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला है। छात्र दो दिन पहले दिल्ली से घूमकर लौटा है। संजयनगर के पी ब्लाक में रहने वाले छात्र को अभी तक कम उम्र होने की वजह से कोरोनारोधी टीका नहीं लगा है। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन के अधिकारियों की नींद उड़ गई है। जांच रिपोर्ट मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी परिसर में जांच शिविर लगा दिया है। तीन दिन तक जांच होगी। देर शाम तक छात्र और स्टाफ समेत कुल 150 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर एनआइबी लैब नोएडा को भेज दिए गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताया कि क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के प्रबंधक को लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस में पूछा जाएगा कि अध्ययनरत छात्र एवं स्टाफ के बाहर आने-जाने का विवरण रखा जा रहा है अथवा नहीं। उनके मुताबिक जिले के सभी स्कूल-कालेजों को भी नोटिस भेजकर सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। खासकर छात्रावास वाले कालेजों में निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय केस की संख्या छह हो गई है। नेहरूनगर में तीन सक्रिय केस हैं और क्षेत्र को ओमिक्रोन संभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। मंगलवार को भी 132 लोगों की कोरोना जांच की गई है। एक साहिबाबाद, एक दिल्ली और एक संजयनगर में कोरोना का सक्रिय केस है। छात्र समेत अब तक ओमिक्रोन की पुष्टि को छह संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिग के लिए भेज दिए गए है।

---------

कोरोना जांच एवं संक्रमितों का दो साल का तुलनात्मक विवरण वर्ष 2021 में केस वर्ष 2020 में केस माह जांच केस जांच केस

जून 1,71,737 324 9,218 1,837 जुलाई 1,33,121 65 72,794 3,927

अगस्त 1,20,039 26 81,796 3,678 सितंबर 1,49,513 18 1,08,429 6,417

अक्टूबर 1,22,757 14 1,20,985 4,870 नवंबर 83,540 06 1,16,399 4,822

------------

42 यात्रियों की हुई कोरोना जांच मंगलवार को हिडन एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले 42 यात्रियों की कोरोना जांच की गई। आरटी-पीसीआर जांच को सभी के सैंपल लैब भेज दिए गए हैं। एयरपोर्ट पर कार्यरत स्टाफ के नौ लोगों की भी कोरोना जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें शिफ्टों में कोरोना जांच कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी