17 संक्रमित मिले,32 ठीक हुए

- सक्रिय केस 226 जागरण संवाददातागाजियाबाद बुधवार को जिले में 17 नए संक्रमित मिले हैं और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:48 PM (IST)
17 संक्रमित मिले,32 ठीक हुए
17 संक्रमित मिले,32 ठीक हुए

- सक्रिय केस 226 जागरण संवाददाता,गाजियाबाद : बुधवार को जिले में 17 नए संक्रमित मिले हैं और 32 लोग ठीक हुए हैं। सक्रिय केसों की संख्या अब 226 रह गई है। पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है। अब तक कुल 459 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार स्वस्थ होने वालों की संख्या 54,783 हो गई है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 55,469 है। जिले में संक्रमण दर घटकर 0.35 फीसद रह गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 98.74 हो गया है।

--------

डायरिया के आठ मरीज भर्ती किए गए जिला एमएमजी अस्पताल में बुधवार को गंभीर रूप से बीमार आठ मरीजों को भर्ती किया गया है। इसके साथ ही भर्ती मरीजों की संख्या 53 हो गई है। भर्ती किए गए नए मरीज डायरिया के हैं। ओपीडी में पहुंचे 1,465 मरीजों में से 963 मरीजों के ब्लड की जांच कराई गई है। 110 का एक्स-रे और 18 मरीजों का अल्ट्रासाउंड कराया गया है। 102 पोस्ट कोविड के मरीज भी पहुंचे। सीएमएस डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि कुत्ता काटने पर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ओपीडी में मंगलवार को 204 और बुधवार को 190 लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने वाले पहुंचे।

------

घर रहकर मनाना होगा योग दिवस कोरोना के चलते इस बार भी घर में रहकर ही योग दिवस मनाना होगा। इस संबंध में शासन स्तर से जारी आदेश बुधवार को सीएमओ को मिल गए हैं। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने योग दिवस के सामूहिक आयोजन पर रोक लगा दी है। 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस आनलाइन ही मनाया जाएगा। सीएमओ के मुताबिक लगातार योग करने वाले कोरोना संक्रमण से अपेक्षाकृत सुरक्षित रहे। पोस्ट कोविड मामलों में योग काफी उपयोगी है। प्राणायाम करने से काफी लाभ मिलता है। योग से फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है और कोरोना फेफड़ों पर ही वार करने वाली बीमारी है। योग दिवस डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से आयोजित होगा।

chat bot
आपका साथी