30 दिन में 1.68 लाख लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी टीके की पहली डोज

जागरण संवाददाता गाजियाबाद 1 से 30 नवंबर के बीच जिले के 168999 लोगों ने कोरोनारोधी टीके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:41 PM (IST)
30 दिन में 1.68 लाख लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी टीके की पहली डोज
30 दिन में 1.68 लाख लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी टीके की पहली डोज

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : 1 से 30 नवंबर के बीच जिले के 1,68,999 लोगों ने कोरोनारोधी टीके की पहली डोज लगवाई है। पूरे महीने में कुल 4.88 लाख डोज के सापेक्ष 3.19 लाख लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के डर से लोग अब केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। बुधवार को जिले के 220 केंद्रों पर 19,023 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। अब तक 24.22 लाख लोगों को कोरोनारोधी टीके की 38,26,285 डोज लग चुकी हैं। इनमें से 24,22,783 को पहली और 14,03,502 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। अभी भी ढ़ाई लाख लोगों को पहली डोज लगाई जानी शेष है। नवंबर के अंतिम पांच दिनों का विवरण

तिथि कुल टीकाकरण पहली डोज

26 23,320 8,696

27 24,711 8,001

28 17,098 6,137

29 24,179 8,477

30 25,036 9,118

---------

जांच बढ़ी, संक्रमित नहीं मिला

4,133 लोगों की कोरोना जांच करने पर बुधवार को कोई संक्रमित नहीं मिला है। सक्रिय केस दो हैं। मार्च 2020 से लेकर अब तक 20,35,982 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से 55,680 संक्रमितों के सापेक्ष 55,216 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। डेंगू के तीन मरीज मिले, सक्रिय केस 16

जिले में डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं। इनमें से एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सक्रिय केस 16 रह गए हैं। अब तक पांच हजार से अधिक लोगों की जांच के सापेक्ष कुल 1,245 मरीज मिल चुके हैं।

कोरोना/ वैक्सीन मीटर 24 घंटे में नए मामले -00 कुल सक्रिय मामले- 02 24 घंटे में टीकाकरण -19,023 अब तक कुल टीकाकरण- 38,26,285

chat bot
आपका साथी