162 को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई

स्वस्थ होने वालों की संख्या 11806 पर पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1945 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:42 PM (IST)
162 को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई
162 को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : एक गर्भवती महिला और पांच बुजुर्गो समेत 172 संक्रमित सोमवार को मिले हैं। पहली बार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केवल दस संक्रमितों को ही कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया है। 162 संक्रमितों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई। गढ़ी सिकरोड गांव की एक संक्रमित दिव्यांग महिला को हालत खराब होने पर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक गर्भवती महिला को संक्रमित होने पर कोविड एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को स्वस्थ होने पर 88 की अस्पतालों से छुट्टी कर दी गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 11,806 पर पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1945 हो गई है। नेत्रहीन पति-पत्नी संक्रमित, बेटी करेगी देखभाल

जिले में पहली बार नेत्रहीन पति-पत्नी संक्रमित मिले हैं। पति की उम्र 68 और पत्नी की उम्र 58 वर्ष है। 22 साल की बेटी भी संक्रमित हो गई है। नियमानुसार बेटी होम आइसोलेशन में रह सकती है, लेकिन अपने मां-बाप की देखभाल के लिए वह भी अस्पताल में उनके साथ ही भर्ती हो गई है। तीनों को कोविड एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी डॉ. मिथलेश कुमार ने उक्त तीनों संक्रमितों की विशेष देखभाल का इंतजाम कर दिया है। उक्त परिवार लोनी का रहने वाला है। संक्रमित के 15 संपर्क वालों को तलाशा जाएगा

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए कम से कम 15 व्यक्ति जरूर तलाशे जाएंगे। इनकी जांच कराई जाएगी। सीएमओ ने कांटेक्ट ट्रेसिग टीमों के काम की समीक्षा करने के बाद इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं। सितंबर माह में हर पॉजिटिव के औसतन 10 कांटेक्ट खोजे गए और उनकी कोरोना जांच कराई गई, लेकिन इसे अभी और बढ़ाने की जरूरत है। सितंबर में रोजाना औसतन 200 पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। हर पॉजिटिव के 15 कांटेक्ट तलाशे जाएंगे तो रोजाना 3000 सैंपल केवल कांटेक्ट ट्रेसिग के ही हो जाएंगे। बढ़ा रिकवरी रेट

कोरोना संक्रमण को लेकर जिला सेफ जोन में है। रिकवरी रेट बेहतर स्थिति में हैं। विगत छह महीने की रिपोर्ट के मुताबिक कुल संक्रमित होने वाले 13,828 व्यक्तियों के सापेक्ष 11,806 स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता के मुताबिक रिकवरी रेट 85 फीसद है। पॉजिटिविटी रेट 4.7 फीसद है। यानी संक्रमित होने वालों का आंकड़ा भी नियंत्रण में ही है। अब तक हुई करीब तीन लाख व्यक्तियों की कोरोना जांच के सापेक्ष संक्रमण की दर दस फीसद से घटकर कम रह गई है। सबसे अधिक केस सितंबर में ही आए हैं। कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 0.56 है। जून और जुलाई में यह दर तीन फीसद तक पहुंच गई थी। हृदय रोगी संक्रमितों की हुई अधिक मौत

जिले में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर जहां 0.56 है वहीं पर हृदय रोगियों पर ही कोरोना भारी पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से पता चला है कि जिले में हुई 77 कोरोना संक्रमितों की मौत के सापेक्ष 48 हृदय रोग से ग्रसित थे। हृदय रोग विशेषज्ञ सुनील कात्याल का कहना है कि हृदय रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। हृदय रोगी की हालत खराब होने पर जैसे ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता है वैसे ही वह संक्रमित हो जाता है। कोरोना मीटर: गाजियाबाद

कुल केस/24 घंटे में- 13,828/172

सक्रिय केस/24 घंटे में- 1945/94

स्वस्थ हुए/24 घंटे में- 11,806/88

कुल मौत/24 घंटे में- 77/00

कुल टेस्ट/24 घंटे में- 2,95513/5625

chat bot
आपका साथी