छह बच्चों समेत डेंगू के 14 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता गाजियाबाद बुधवार को छह बच्चों समेत 14 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:34 PM (IST)
छह बच्चों समेत डेंगू के 14 नए मरीज मिले
छह बच्चों समेत डेंगू के 14 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : बुधवार को छह बच्चों समेत 14 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। मुरादनगर के एक गांव में मां-बेटा दोनों को डेंगू होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलेरिया और स्क्रब टाइफस का कोई नया मरीज नहीं मिला हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 204 पहुंच गई है। मलेरिया विभाग की सर्वे टीम को 23 जगह डेंगू का लार्वा मिला है। राजनगर एक्सटेंशन में चार, नेहरू नगर में तीन, कोट गांव में तीन और गोविदपुरम में दो जगहों पर डेंगू का लार्वा मिलने पर संबंधित को नोटिस दिया गया है। सर्वे टीम का कुछ स्थानों पर हल्का विरोध भी हो रहा है। ----- इन क्षेत्रों में मिले डेंगू के दस नए मरीज

शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, विजयनगर, स्वर्ण जयंतीपुरम , शिवपुरी विजयनगर, मवई विजयनगर, मंडौली, देहदा मुरादनगर, पा‌र्श्वनाथ सोसायटी राजबाग, गऊशाला फाटक,केडीपी राजनगर एक्सटेंशन, एच ब्लाक गोविदपुरम, -------- सैंपल लिया, नहीं की स्क्रब टाइफस की जांच स्वास्थ्य विभाग के दावे कुछ तो हकीकत कुछ और ही है। आइडीएसपी स्थित पैथोलाजी लैब में डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइफस और दिमागी बुखार की जांच को लेकर खुद सीएमओ डा.भवतोष शंखधर ने दावा किया था कि 24 घंटे जांच निश्शुल्क की जा रही है लेकिन बीस दिन बाद भी लैब में स्क्रब टाइफस और दिमागी बुखार की जांच शुरू नही हुई है। अब अधिकारी कह रहे हैं कि किट नहीं है। स्क्रब टाइफस के जिले में अब तक पचास मरीज मिल चुके हैं। पिछले तीन दिन से सैंपल लेने के बाद भी स्क्रब टाइफस की जांच नहीं की जा रही है। --------- लैब प्रभारी को आया बुखार,कोरोना लैब के स्टाफ ने की जांच बुधवार को पैथोलाजी लैब की प्रभारी माइक्रोबायोलाजिस्ट सुरुचि सैनी को बुखार आ गया। डेंगू जांच रिपोर्ट नेगेटिव है लेकिन वह मेडिकल अवकाश पर चली गईं हैं। ऐसे में बुधवार को जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने जिला एमएमजी स्थित आरटी-पीसीआर लैब की प्रभारी डा. निधि साहू और सुरभि दीक्षित से डेंगू की जांच कराई है।

-------

698 की जांच पर 204 पाजिटिव रूक-रूक कर हो रही बारिश से डेंगू का लार्वा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक जिले में 698 लोगों की डेंगू जांच करने पर 204 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमण दर 29.22 फीसद है। देहात क्षेत्रों में जांच कम हो रही है। जिले में दो सौ से अधिक घरों एवं संस्थानों में डेंगू का लार्वा मिल चुका है। -------

पांच क्षेत्रों में डेंगू फैला

जिले के पांच क्षेत्रों में डेंगू तेजी से फैल रहा है। इन इलाकों में रोज एक-दो नए मरीज मिलने के साथ ही डेंगू का लार्वा भी मिल रहा है। इनमें गोविदपुरम, नेहरूनगर, विजयनगर, वसुंधरा और इंदिरापुरम शामिल है। इन क्षेत्रों में रोज सर्वे एवं जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी