फर्जी फर्म की 14 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, लेखाकार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता गाजियाबाद बैटरी व इन्वर्टर की बोगस फर्म बनाकर 14 करोड़ रुपये से अधिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:11 PM (IST)
फर्जी फर्म की 14 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, लेखाकार गिरफ्तार
फर्जी फर्म की 14 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, लेखाकार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : बैटरी व इन्वर्टर की बोगस फर्म बनाकर 14 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी के मामले में सीजीएसटी विभाग ने फर्म के लेखाकार को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से धोखाधड़ी और आइटीसी पारित करने में शामिल रहा। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

सीजीएसटी टीम ने करीब सप्ताह भर की मेहनत के बाद 14 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। गाजियाबाद निवासी अरुण सोम व उनकी पत्नी लविका सोम ने एकेएस इलेक्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड बीएस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में बैटरी व इन्वर्टर बनाने की कंपनी के नाम पर माल की खरीद-फरोख्त न करते हुए बिल जारी किए। कंपनी न होने के बावजूद इन फर्जी बिलों के जरिये करोड़ों रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का लाभ लिया। सूचना पाकर सीजीएसटी टीम ने घर पर कागजात, लैपटाप, टैक्स इन्वायस, चेकबुक, डीवीआर आदि खंगाले। जांच में बोगस फर्म व फर्जी बिलों का खेल सामने आया। इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर फरार हैं, जबकि टीम ने मौके से उक्त फर्जी फर्म के लेखाकार को गिरफ्तार कर मेरठ की विशेष सीजेएम अदालत में पेश किया, जिसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। टीम में प्रभजोत कौर सहायक आयुक्त व हर्षवर्धन राय के अलावा संयुक्त आयुक्त राजीव रंजन, अंबुज श्रीवास्तव, गजेन्द्र सिंह, इंदु भूषण, अरशद अली, सुमित त्यागी, अनादि शुक्ला आदि अधिकारी शामिल रहे। इस खेल के पीछे बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। बोगस फर्म के माध्यम से टैक्स चोरी का खेल होता था। पकड़ी गई फर्म के मालिक की तलाश के साथ ही इसकी फर्म के अलावा अन्य की भी जांच की जा रही है।

- आलोक झा, कमिश्नर सीजीएसटी

chat bot
आपका साथी