कालोनी में प्लॉट दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगे

जागरण संवाददाता गाजियाबाद नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में एक कालोनी में प्लॉट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:54 PM (IST)
कालोनी में प्लॉट दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगे
कालोनी में प्लॉट दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगे

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में एक कालोनी में प्लॉट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 12 लाख रुपये ठग लिए गए। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की तो उनके आदेश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

राजनगर एक्सटेंशन की एसजी इंप्रेशन सोसायटी निवासी पीड़ित नीरज वर्मा ने बताया कि जून 2018 में उनके पास नीरज गोस्वामी नाम के व्यक्ति का फोन आया था और उसने बताया कि वह आवास विकास रियल्टी सोल्यूशन कंपनी का डायरेक्टर है और वह राजनगर एक्सटेंशन में मनोकामना रेजिडेंसी नाम से कालोनी बनाकर उसमें प्लॉट व विला बेच रहा है। नीरज उसके कहने पर प्लॉट देखने गए तो नीरज गोस्वामी ने मुकेश त्यागी से मिलवाया और मुकेश को पार्टनर व फर्म में डायरेक्टर बताया। दोनों ने मिलकर उन्हें नूरनगर की आबादी पर खसरा नंबर 578 रकबा 80 गज दिखाया और 25 हजार रुपये वर्गगज का भाव बताया। पसंद आने पर पीड़ित ने 20 लाख रुपये में प्लॉट की कीमत तय कर 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। काफी समय तक जब उनके नाम रजिस्ट्री नहीं हुई तो उन्हें पता चला कि दोनों आरोपित ठग हैं और पूर्व में 100 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपितों ने एक शापिग कांप्लेक्स में दुकान देने का वादा किया और लिखित एग्रीमेंट कर दो लाख रुपये और ले लिए। काफी समय तक चक्कर कटवाने के बाद आरोपितों ने उन्हें न तो कब्जा दिया और न ही रजिस्ट्री की। पीड़ित ने उनके बारे में जानकारी की तो पता चला कि दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के 16 मामले दर्ज हैं। जब पीड़ित ने आरोपितों पर पैसे का दबाव बनाया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की।

chat bot
आपका साथी