लक्ष्य तंवर व पीएनबी के पूर्व प्रबंधकों समेत 12 पर लगा गैंगस्टर

जासं गाजियाबाद पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) के प्रबंधकों से मिलीभगत कर फर्जी बैनामे करा 100 क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:00 PM (IST)
लक्ष्य तंवर व पीएनबी के पूर्व प्रबंधकों समेत 12 पर लगा गैंगस्टर
लक्ष्य तंवर व पीएनबी के पूर्व प्रबंधकों समेत 12 पर लगा गैंगस्टर

जासं, गाजियाबाद: पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) के प्रबंधकों से मिलीभगत कर फर्जी बैनामे करा 100 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण का घोटाला करने के आरोपित कुख्यात ऋण माफिया लक्ष्य तंवर पीएनबी के तत्कालीन प्रबंधकों समेत 12 आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बुधवार को नगर कोतवाली में कविनगर निवासी लक्ष्य तंवर, उसके पिता अशोक कुमार व विशेष बहल, नेहरूनगर निवासी दक्ष बग्गा, तुराबनगर निवासी सुनील कुमार, नंदग्राम निवासी वरुण त्यागी, रमते राम रोड निवासी सूरज कालरा, उसकी मां राजरानी कालरा, पीएनबी की आरडीसी स्थित महालक्ष्मी टावर शाखा के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक प्रेमचंद, पीएनबी चंद्रनगर शाखा के तत्कालीन प्रबंधक रामनाथ मिश्रा व उत्कर्ष कुमार और इसी शाखा में तैनात रहे ऋण प्रबंधक प्रियदर्शिनी कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

-----

जब्त होगी संपत्ति

एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि लक्ष्य व उसके पिता को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी लोगों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इन पर गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। अब संपत्ति जब्त करने की भी कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी