पहले दिन सर्वे में मिले 113 कोरोना संदिग्ध

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना की रोकथाम के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:08 AM (IST)
पहले दिन सर्वे में मिले 113 कोरोना संदिग्ध
पहले दिन सर्वे में मिले 113 कोरोना संदिग्ध

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कोरोना की रोकथाम के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से शुरू किए गए डोर टू डोर सर्वे में 113 कोरोना संदिग्धों को ट्रेस किया गया है। इन लोगों में खांसी, जुकाम, छींक और बुखार पाया गया है। इनकी शुक्रवार को जांच कराने एवं अस्पतालों में भर्ती कराए जाने की संस्तुति टीम द्वारा की गई है। राहत की खबर यह है कि जिले भर में 2029 टीमों ने 135460 लोगों से मिलकर उक्त संदिग्धों को ट्रेस किया है।

सर्वे के प्रभारी डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मेरठ जोन के सभी जिलों में यह सर्वे दो जुलाई से 12 जुलाई तक चलेगा। पहले दिन सर्वे के कार्य में जुटी टीमों ने घर-घर जाकर एक लाख 35 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उनका हाल-चाल पूछा। इन लोगों का पूरा विवरण रिपोर्ट में दर्ज किया गया है। सर्वे के दौरान केवल 113 लोग ही संदिग्ध पाए गए हैं। इससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना का संक्रमण कम्युनिटी में नहीं फैल रहा है। प्रभारी के मुताबिक जांच एवं सर्वे का कार्य अब तेज कर दिया गया है। यदि डेढ़ लाख लोगों में डेढ़ सौ लोग संदिग्ध पाए जा रहे हैं तो कोई घबराने एवं डरने की जरूरत नहीं हैं। इन 113 लोगों में से भी बहुत कम लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की संभावना है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की मंशा है कि सर्वे और जांच के बाद ही कोरोना के फैलाव को रोका जा सकता है।

chat bot
आपका साथी