दो बच्चों समेत डेंगू के 11 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता गाजियाबाद सोमवार को दो बच्चों समेत डेंगू के 11 नए मरीज मिले हैं। इनमें एक बच्चा तीन साल का और दूसरा छह साल का है। पांच महिला मरीज भी शामिल हैं। मलेरिया का एक और स्क्रब टाइफस के तीन नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के अब कुल मरीजों की संख्या 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:27 PM (IST)
दो बच्चों समेत डेंगू के 11 नए मरीज मिले
दो बच्चों समेत डेंगू के 11 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सोमवार को दो बच्चों समेत डेंगू के 11 नए मरीज मिले हैं। इनमें एक बच्चा तीन साल का और दूसरा छह साल का है। पांच महिला मरीज भी शामिल हैं। मलेरिया का एक और स्क्रब टाइफस के तीन नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के अब कुल मरीजों की संख्या 180 पर पहुंच गई है। खास बात यह है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रात्रि विश्राम इंदिरापुरम स्थित सीआइएसएफ अतिथि गृह में है और डेंगू के नए मरीज भी इसी क्षेत्र में मिल रहे हैं। सोमवार को इंदिरापुरम के चार सौ घरों में विशेष अभियान चलाकर डेंगू का लार्वा ट्रेस किया गया। जिले में 47 जगह लार्वा मिलने पर संबंधित को नोटिस जारी करते हुए मलेरिया विभाग की टीमों ने लार्वा नष्ट कराया गया। इनमें इंदिरापुरम में ही 25 स्थानों पर लार्वा मिला है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताया कि एनडीआरएफ, नेहरू नगर, शास्त्रीनगर और इंदिरापुरम के नीति खंड़, ज्ञानखंड़, शक्तिखंड़ और अभय खंड़ में घरों के भीतर और बाहर सर्वे किया गया। इंदिरापुरम में अब तक डेंगू के 27 मरीज मिल चुके हैं।

------ मुख्य डाकघर और स्टेट बैंक में मिला लार्वा

मलेरिया विभाग की टीम ने सोमवार को नवयुग मार्केट स्थित बैंक और मुख्य डाकघर में सर्वे किया। डाकघर में तीन जगह और स्टेट बैंक में दो जगह लार्वा मिला। टीम के निर्देश पर तुरंत लार्वा नष्ट कराते हुए एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। विभाग ने दोनों संस्थानों को चेतावनी भरा नोटिस जारी कर दिया है। उधर नगर निगम से दो स्प्रे मशीन लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एंटी लार्वा का छिड़काव कराया है। -----

इन क्षेत्रों में मिले डेंगू के 11 नए मरीज

देवविहार मोदीनगर, चरणसिंह कालोनी विजयनगर, चिरंजीव विहार, शाहपुर बम्हैटा, केडीपी सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन, रिवर हाइट राजनगर एक्सटेंशन, एच ब्लाक गोविदपुरम, एस ब्लाक गोविदपुरम, कैलासनगर, वसुंधरा सेक्टर-11, रजापुर शास्त्रीनगर

----------

अब तक इन क्षेत्रों में मिले हैं डेंगू के मरीज

राजनगर एक्सटेंशन, कविनगर, राजनगर, इंदिरापुरम, वैशाली, कौशांबी, वसुंधरा, संजयनगर, शास्त्रीनगर, गोविदपुरम, नेहरूनगर, पटेलनगर, शिब्बनपुरा, मोदीनगर, मुरादनगर, राजेंद्रनगर, शालीमार गार्डन, वृंदावन गार्डन, विजयनगर, प्रतापनगर,चिरंजीव विहार, क्रासिग रिपब्लिक, जैन नगर, छोटी बजरिया,नीतिखंड़ इंदिरापुरम, आर्यनगर, अटौर नंगला, सीमांत विहार कौशांबी, डीएलएफ अंकुर विहार लोनी, एच ब्लाक गोविदपुरम, शिवपुरी विजयनगर, 47 पीएसी बटालियन गोविदपुरम, इंदरगढ़ी, जयपुरिया ग्रीन,अशोका सोसायटी वसुंधरा, कनावनी, सुहाना गांव, कमला नेहरूनगर, अटौर, विजयनगर मोदीनगर, खोडा, कैलासनगर -------- नए मरीजों का विवरण

रोग नए मरीज सक्रिय केस कुल

डेंगू 11 119 180

मलेरिया 1 7 15

स्क्रब टाइफस 3 37 49

---------

इन बातों का ध्यान रखें

जलभराव न हो। कूलर, गमले और एसी में पानी न रहने दें। बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए सैंपल दे दें। चिकित्सक की परामर्श पर ही दवा लें। आइडीएसपी लैब में डेंगू और मलेरिया की जांच दिन-रात निश्शुल्क की जा रही है।

chat bot
आपका साथी