10,581 युवाओं ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददातागाजियाबाद शुक्रवार को जिले में कुल 13203 लोगों के टीकाकरण में सबसे अि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:07 PM (IST)
10,581 युवाओं ने लगवाया कोरोनारोधी टीका
10,581 युवाओं ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता,गाजियाबाद: शुक्रवार को जिले में कुल 13,203 लोगों के टीकाकरण में सबसे अधिक 10,581 युवाओं ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। 54 केंद्रों पर किए गए टीकाकरण में 618 बुजुर्ग, 20 स्वास्थ्यकर्मी, 90 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 1,895 लोग 45 प्लस वाले, 164 महिलाएं और 113 अभिभावक शामिल हैं। सबसे अधिक टीकाकरण संयुक्त अस्पताल में 465 लोगों का हुआ। विदेश जाने वाले 15 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।

--------

सोमवार से आन स्पाट पंजीकरण के बाद होगा टीकाकरण योग दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के कुछ क्षेत्रों में आन स्पाट पंजीकरण के बाद वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि युवाओं पर खास फोकस किया जा रहा है। भोजपुर एवं इंदिरापुरम क्षेत्र में इसका सोमवार से ट्रायल होगा। 18 से 44 वर्ष के युवाओं को स्लाट बुक कराने की जगह केंद्र पर पंजीकरण कराने के साथ ही वैक्सीन लगाई जाएगी। व्यापक स्तर पर एक जुलाई से पूरे जिले में यह योजना लागू होगी। उनके अनुसार विभाग के पास वैक्सीन की तीस हजार डोज उपलब्ध हैं।

-------

वीके सिंह ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने शुक्रवार को संयुक्त अस्पताल में पहुंचकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। केंद्र प्रभारी डॉ. प्रियंका समानिया के मुताबिक उनकी पत्नी भारती सिंह, बेटी मृणालिनी सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्यों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी के खात्मे के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। उन्होंने पहली डोज निजी अस्पताल में लगवाई थी।

chat bot
आपका साथी