बीहड़ में शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी, बने-अधबने असलहे समेत एक दबोचा

पंचायत चुनाव में खपाने के लिए बनाए जा रहे थे असलहे हथियार सप्लाई करने वाले दो आरोपित हो गए फरार।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:02 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:02 AM (IST)
बीहड़ में शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी, बने-अधबने असलहे समेत एक दबोचा
बीहड़ में शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी, बने-अधबने असलहे समेत एक दबोचा

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: टूंडला थाना पुलिस ने बुधवार रात गांव अनवारा के पास बीहड़ में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। मौके से 22 बने-अधबने असलहे व औजार के साथ कारीगर को गिरफ्तार किया गया। हथियारों की सप्लाई करने वाले उसके दो साथी फरार हो गए। एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने गुरुवार को बताया कि 21 अप्रैल की रात अनवारा के पास बीहड़ में अवैध असलहे बनाए जाने की सूचना पर टूंडला पुलिस ने छापा मारा। मौके पर एक व्यक्ति असलहे बनाते मिला। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम मोहन उर्फ पप्पू निवासी घुरकुंआ नगला सिघी बताया। उसके दो साथी भागने में सफल रहे। मोहन ने भागे साथियों का नाम वीरभान निवासी घुरकुआ और नितिन उर्फ नितिना निवासी धीरपुरा नगला सिघी बताया। एसएसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव में हथियारों की बिक्री बढ़ गई थी। मौके से तीन देसी रायफल, आठ तमंचा, 11 अधबने तमंचे, एक ड्रिल मशीन, एक भट्ठी और एक एलईडी प्लेट व बैटरी और औजार बरामद किए गए। पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। वार्ता के समय इंस्पेक्टर टूंडला केडी शर्मा भी थे। - आगरा में भी करते थे सप्लाई-

एसएसपी ने बताया कि फरार वीरभान फीरोजाबाद और नितिन आगरा में हथियारों की सप्लाई करता था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद उन लोगों की जानकारी मिल सकेगी जो इन दोनों से हथियार खरीदते थे। मोहन ने बताया कि फरार दोनों आरोपित तमंचा तीन हजार और राइफल छह हजार में बेचते हैं। जबकि इन्हें बनाने पर पांच सौ रुपये की लागत आती है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी