शहर में पकड़े हाईवे के लुटेरे, खैरगढ़ में जयपुर का चोर

- लूटी गई चार बाइक बरामद साथी पहले जा चुके हैं जेल खैरगढ़ में राजस्थान पुलिस का छापा युवक को ले गई साथ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:02 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:02 AM (IST)
शहर में पकड़े हाईवे के लुटेरे, खैरगढ़ में जयपुर का चोर
शहर में पकड़े हाईवे के लुटेरे, खैरगढ़ में जयपुर का चोर

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: पुलिस टीम ने हाईवे पर राहगीरों से लूट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को सोमवार दोपहर अब्बू ह़ुरैरा स्कूल के पास निर्माणाधीन बिल्डिग के समीप से गिरफ्तार किया। वहीं जयपुर पुलिस ने चोरी करने के आरोपित को सोमवार दोपहर खैरगढ़ क्षेत्र स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।

इंस्पेक्टर रामगढ़ अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि दस जून को पकड़े गए लुटेरे गैंग के दो साथी फरार थे। सोमवार को सूचनापर दोपहर 12.15 बजे अब्बू ह़ुरैरा स्कूल के पास निर्माणाधीन बिल्डिग के समीप घेराबंदी कर लोकेंद्र निवासी दानी का बांस और विपिन निवासी नगला मुरली को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर चार बाइक बरामद हुई हैं। जिनमें से एक पिछले दिनों चनौरा पुल के पास फौजी से लूटी गई थी। उधर, जयपुर पुलिस ने सोमवार दोपहर खैरगढ़ के नगला किरार में एक घर में दबिश देकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। जयपुर के थाना बजाजनगर से दोपहर एक बजे पुलिस पहुंची थी। टीम में शामिल हैड कांस्टेबिल पप्पू लाल ने बताया कि उनके क्षेत्र में खंडेलवाल स्पेयर पा‌र्ट्स में नकब लगाकर लाखों के सामान की चोरी हुई थी। पकड़ा गया युवक मनोज वहां हलवाई की दुकान पर नौकरी करता था। चार महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी। 28 मई को फिर से जयपुर गया और वहां एक मजदूर के सहयोग से रात में आटो पा‌र्ट्स की दुकान में नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एसओ खैरगढ़ संजय कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस चोरी किया हुआ माल और आरोपित को साथ ले गई है।

chat bot
आपका साथी