अगवा किसान बरामद, दिन में मांगी गई थी दस लाख की फिरौती

तीन दिन हुआ था लापता पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी लेन देन के विवाद में किया गया था अगवा पूछताछ में जुटी पुलिस।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:56 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:56 AM (IST)
अगवा किसान बरामद, दिन में मांगी गई थी दस लाख की फिरौती
अगवा किसान बरामद, दिन में मांगी गई थी दस लाख की फिरौती

संवाद सहयोगी, टूंडला: तीन दिन पूर्व अचानक गायब हुए किसान के स्वजनों से शुक्रवार की दोपहर दस लाख की फिरौती मांगी गई । फिरौती के लिए बदमाशों से किसान से खुद फोन करवाया। दहशत में आए परिवार ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद तलाश में जुटी पुलिस ने शुक्रवार रात को उसे सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

टूंडली रोड केनरा बैंक के पीछे रहने वाले 32 वर्षीय किसान कैलाश यादव पुत्र फौरन सिंह मूल रूप से गांव सैफुद्दीनपुर थाना बरहन जनपद आगरा निवासी है। बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह घर से बाजार जाने की कहकर निकले थे। उसके बाद वापस नहीं लौटे। देर रात तक वापस न आने पर पत्नी रेखा यादव ने गुरुवार को टूंडला कोतवाली में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। रेखा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गांव में परिवार वालों को कैलाश ने फोन किया। उन्होंने कहा था कि मेरी पकड़ हो गई है। दस लाख रुपये लेकर थाना लाइनपार के गांव ढोलपुरा पर आ जाओ, वर्ना ये लोग मुझे मार डालेंगे। इसके बाद परिवार वालों ने उसे फिरौती के बारे में सूचना दी। फिरौती के फोन की सूचना पर एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा, इंस्पेक्टर रामेंद्र कुमार किसान के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। एसपी सिटी ने बताया कि किसान को सकुशल बरामद किया गया है। लेनदेन के मामले में कुछ लोग उसे जबरन ले गए थे। इसके बाद फिरौती मांगी गई थी। बरामद किसान से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी