पाइप लाइन शिफ्टिग का कार्य शुरू

लेबर कालोनी फाटक पर राज्य सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा निर्माण -पाइप लाइन शिफ्ट न होने से तीन महीने से रुका हुआ था काम।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 06:04 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 06:04 AM (IST)
पाइप लाइन शिफ्टिग का कार्य शुरू
पाइप लाइन शिफ्टिग का कार्य शुरू

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: लेबर कालोनी फाटक पर बन रहे ओवर ब्रिज निर्माण का काम फिर गति पकड़ेगा। नगर निगम ने सड़क के नीचे पड़ी पाइप लाइन शिफ्टिग का कार्य तेज कर दिया है। पेड़ों और अन्य अतिक्रमण को पहले ही हटा दिया गया था।

थाना लाइनपार क्षेत्र में लेबर कालोनी, दतौजी, नगला विष्णु, वेस्ट ग्लास, रामनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का आवागमन होता है। रेलवे फाटक बंद होने के कारण वहां हर रोज जाम लगता है, जिसमें लोगों का काफी समय बर्बाद होता है। वहीं इधर उधर से निकालने के प्रयास में कई लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं। इस समस्या के निदान के लिए सेतु निगम द्वारा दिसंबर 2017 में ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कराया था।

इसे दिसंबर 2019 में पूरा होना था, लेकिन अब तक 70 फीसद काम ही हो सका है। इन दिनों ओवरब्रिज के दोनों छोर बनाने का काम चल रहा है। लेबर कालोनी में कई इमारतें, पेड़, बिजली के खंभे और पानी की पाइप लाइन इसमें बाधक बन गई। लोगों के विरोध के बाद इमारतों की तोड़फोड़, पेड़ और खंभे हटाने का काम पिछले दिनों पूरा हो गया। अब नगर निगम ने पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए नगर निगम को 95 लाख की धनराशि भी दी गई है। -350 मीटर पाइप लाइन होनी है शिफ्ट: जलकल विभाग के प्रभारी एक्सईएन अमेंद्र गौतम ने बताया कि लाइनपार थाने की तरफ 200 मीटर व दूसरी तरफ करीब 150 मीटर पाइप लाइन शिफ्ट कराई जानी है। इसमें थाने की तरफ का 70 फीसद काम पूरा हो चुका है। एक सप्ताह में दोनों तरफ का काम पूरा कर लिया जाएगा। - पाइप लाइन शिफ्ट होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा हमने तैयारी कर रखी है। हमने निर्माण कार्य फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। -डीके यादव, एक्सइएन सेतु निगम

chat bot
आपका साथी