आदर्श गांव में डीएम ने लगाई चौपाल, सुनीं समस्याएं

- राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल जैन ने गोद लिया है गांव - सोलर पंप बंद मिलने पर जताई नाराजगी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:10 AM (IST)
आदर्श गांव में डीएम ने लगाई चौपाल, सुनीं समस्याएं
आदर्श गांव में डीएम ने लगाई चौपाल, सुनीं समस्याएं

संवाद सहयोगी टूंडला: शनिवार को आदर्श गांव मदावली में डीएम ने चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनीं। गांव में कराए गए विकास कार्यो की जानकारी ली। विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। यह गांव राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल जैन ने गोद लिया है।

दोपहर करीब तीन बजे मदावली पहुंचे डीएम चन्द्र विजय सिंह ने सांसद आदर्श विकास योजना के तहत गांव में कराए गए इंटरलॉकिग और नाली निर्माण कार्य की जानकारी ली। ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जितनी शिकायतें दर्ज की गई हैं, उनका शत प्रतिशत निस्तारण होना चाहिए। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी को लेकर विभिन्न विभाग के अधिकारियों से कैंप लगाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी होना आवश्यक है। योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिलना चाहिए। राशन कार्ड और पेंशन संबंधी शिकायतों पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। दो वर्ष पूर्व नेडा द्वारा गांव में बनाई गई सोलर पंप टंकी बंद होने पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने हाथरस रजवाह में पानी न आने की शिकायत दर्ज कराई। इस मौके पर सीडीओ नेहा जैन, सीएमओ डॉ.नीता कुलश्रेष्ठ, जिला विकास अधिकारी अरविंद जैन, उपनिदेशक कृषि हंसराज, प्रधान साहब सिंह, एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, सीओ देवेन्द्र कुमार, बीडीओ नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी