खेल प्रतियोगिताएं देती हैं आगे बढ़ने की प्रेरणा

टूंडला: शुक्रवार को नगर के एनसीआर इंटर कॉलेज में 135 वीं खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Dec 2017 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 22 Dec 2017 08:03 PM (IST)
खेल प्रतियोगिताएं देती हैं आगे बढ़ने की प्रेरणा
खेल प्रतियोगिताएं देती हैं आगे बढ़ने की प्रेरणा

टूंडला: शुक्रवार को नगर के एनसीआर इंटर कॉलेज में 135 वीं खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विभिन्न कक्षाओं के करीब 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग गुप्ता ने कहा खेलकूद शारीरिक स्वास्थ्य के अलावा मानसिक विकास करने में सहायक हैं। छात्र-छात्राओं के जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। जिस छात्र के जीवन में खेल नहीं, वह बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। उसका मानसिक और बौद्धिक विकास भी रुक जाता है। एथलेटिक्स रेस में करीब 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गणतंत्र दिवस से पहले छात्रों ने पंक्तिबद्ध एवं अनुशासित तरीके से मार्च पास्ट करते हुए राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस का दृश्य प्रस्तुत किया। कॉलेज बैंड टीम तथा देशभक्ति परक गानों की संगीतमय धुनों के साथ प्रथम स्थान पटेल हाउस को मिला। अशोक हाउस दूसरे, टैगोर हाउस तीसरे और शिवाजी हाउस चौथे स्थान पर रहा। सैक रेस, स्पून रेस, क्रोकोडाइल रेस तथा थ्री लेग रेस में शामिल प्राइमरी कक्षा के छात्रों की प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। डीटीएम समर्थ गुप्ता ने छात्र-छात्राओं की हौसलाफजाई की। कॉलेज प्रधानाचार्य संगीता यादव ने बच्चों के सामूहिक प्रयास एवं शिक्षकों द्वारा कराई तैयारियों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक रंजन, पूर्व प्रधानाचार्य पीसी नैयर, शीतल शाक्य, रोहित कुमार, एनके शर्मा, मनीषा खरे आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी