कहीं एटीएम खाली तो कहीं लटके मिले ताले

तीन दिन तक लगातार बैंक बंद होने से लोगों की बढ़ी मुश्किल पहले दिन ही कैश निकासी के लिए शहर में भटकते दिखे लोग।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:52 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:52 AM (IST)
कहीं एटीएम खाली तो कहीं लटके मिले ताले
कहीं एटीएम खाली तो कहीं लटके मिले ताले

- सुहाग नगर निवासी यदुवीर सिंह शुक्रवार सुबह दस बजे से घर से एटीएम से कैश निकालने के लिए निकले। पहले इंडियन बैंक के एटीएम पहुंचे तो कैश नहीं था। इसके बाद केनरा बैंक के एटीएम में उन्हें यही स्थिति मिली। लगभग एक घंटे में छह एटीएम देखे, मगर कैश नहीं मिल सका। - आर्य नगर निवासी अमित यादव का ओबीसी बैंक में एकाउंट है। छुट्टी का दिन होने के कारण बैंक बंद थे। पैसे की जरूरत होने पर वे आगरा गेट के ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स के एटीएम पर गए। मशीन खराब थी, इसलिए पैसा नहीं निकला। इसके बाद स्टेशन रोड पहुंचे तो केनरा बैंक का एटीएम बंद था। एसबीआइ बैंक के एटीएम से पैसे निकल सके। शुक्रवार से तीन दिनों की लगातार छुट्टी के पहले दिन ये हालात शहर के थे। लोग पैसा निकालने के लिए शहर में एक जगह से दूसरी जगह एटीएम से पैसे निकालने के लिए भटकते रहे। कोई परेशान होकर घर लौट गया तो किसी को पैसा निकालने में काफी देर तक परेशान होने के बाद सफलता मिली।

शुक्रवार को हजरत अली जयंती, चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है। बैंक छुट्टियों के दिनों में जनता की परेशानी कम करने के लिए एटीएम में पर्याप्त कैश उपलब्ध कराने के दावे करते हैं, मगर हकीकत उलट होती है। शुक्रवार को भी यही नजारा रहा। शहर में तीन दर्जन से अधिक एटीएम हैं। छह से ज्यादा एटीएम में ताले पड़े रहे तो एक दर्जन एटीएम में कैश ही नहीं था। कुछ एटीएम मशीनें खराब थीं। जागरण टीम ने पड़ताल की तो हालात सामने आए। एटीएम से लौटते लोगों का कहना था कि बैंक सुविधाओं के नाम पर पैसा लेते हैं, लेकिन सुविधाएं मिलती नहीं हैं। यहां ये थी स्थिति. दोपहर 11 बजे सुहाग नगर स्थित आइसीआइसीआइ, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक के एटीएम खाली मिले। सुहाग नगर चौराहे पर पीएनबी बैंक का एटीएम खराब पड़ा था। बाग छिंगामल स्थित ओरियंटल बैंक आफ कामर्स बैंक का एटीएम खराब मिला। पास वाले दुकानदार ने बताया कि यह एटीएम अक्सर खराब रहता है। स्टेशन रोड पर यूनियन बैंक, यश बैंक के एटीएम खाली मिले। वहीं करबला पुलिया स्थित केनरा बैंक के एटीएम का दोपहर एक बजे तक ताला भी नहीं खुला था। यहां निकल रहा था कैश.स्टेशन रोड पर एसबीआइ व आइसीआइसीआइ के एटीएम से कुछ लोग कैश निकालते दिखे। सेंट्रल चौराहा स्थित एसबीआइ एटीएम से भी कैश निकल रहा था।

chat bot
आपका साथी