लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो हादसे, आठ घायल

मटसेना में बिहार से पंजाब जा रही बस पलटी तीन घायल नसीरपुर में स्कार्पियो दुघर्टनाग्रस्त उन्नाव के पांच लोग हुए घायल।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:53 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:53 AM (IST)
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो हादसे, आठ घायल
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो हादसे, आठ घायल

संवाद सहयोगी, शिकोहाबाद (फीरोजाबाद): आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के डिवाइडर से टकराकर प्राइवेट बस पलट गई। करीब एक घंटे बाद ही उन्नाव जा रहे परिवार की स्कार्पियो पलट गई। दोनों हादसों में आठ लोग घायल हुए हैं। बस का चालक और परिचालक फरार हो गए। यूपीडा ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

बिहार से 60 सवारियां लेकर पंजाब जा रही प्राइवेट बस तड़के चार बजे मटसेना थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इंस्पेक्टर मटसेना विनय मिश्रा ने बताया कि बस में सवार महमूद निवासी खड़वा रानीगंज बिहार, निजाम निवासी रहऊआ बसेटी रूबिया बिहार, वीरेंद्र कुमार निवासी बसेटी रूबिया बिहार घायल हो गए। सभी सवारियों को दूसरे वाहनों से भिजवाया गया।

दूसरी घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र में हुई। सोमवार सुबह लगभग पांच बजे 50वें किमी माइल स्टोन के बाद दिल्ली की तरफ से आ रही स्कार्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। पुलिस के मुताबिक उन्नाव के मुहल्ला शंकर खेड़ा निवासी सूर्यपाल सिंह स्कार्पियो से अपने रिश्तेदार संदीप सिंह निवासी आसीवन उन्नाव, अमरेन्द्र सिंह व उदयवीर निवासीगण माखी उन्नाव, अरविन्द निवासी लगलियास उन्नाव के साथ सोनीपत घूमने गए थे। रात को घर लौट रहे थे। इसी बीच अचानक अनियंत्रित हुई गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इंस्पेक्टर नसीरपुर फतेहबहादुर सिंह ने बताया कि घायलों को सैफई भेजा गया है, सभी घायल लोग खतरे से बाहर थे। पुलिस का कहना था कि ड्राइवर को झपकी आने के चलते हादसा हुआ था।

chat bot
आपका साथी