मोबाइल एप से भेजिए रिक्वेस्ट, आपके घर आएगा कबाड़ी

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ननि ने शुरू की नई पहल मेयर ने जीवाराम हाल में लांच किया एप कबाड़ी आया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:03 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:03 AM (IST)
मोबाइल एप से भेजिए रिक्वेस्ट, आपके घर आएगा कबाड़ी
मोबाइल एप से भेजिए रिक्वेस्ट, आपके घर आएगा कबाड़ी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: घर में कबाड़ इकट्ठा हो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। न सड़क पर घूमने वाले का इंतजार करना है और न कबाड़ी की दुकान पर जाना है। अपना मोबाइल उठाए और सामान का फोटो खींच कर 'कबाड़ी आया' मोबाइल एप पर डाल दीजिए। थोड़ी देर में नगर निगम द्वारा अधिकृत कंपनी का कबाड़ी वाहन लेकर आपके घर पहुंच जाएगा। आपके यहां से लिए गए सामान का पैसा भी देगा।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा नए प्रयोग किए जा रहे हैं। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत नगर निगम द्वारा कबाड़ी आया मोबाइल एप तैयार कराया गया है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जीवाराम हाल में एप लांच करते हुए मेयर नूतन राठौर ने कहा कि शहरवासी कबाड़ी आया एप को मोबाइल में डाउनलोड करें। इसके बाद घर में री-साइकिल होने वाला कबाड़ का फोटो खींच कर मोबाइल एप से रिक्वेस्ट भेजेंगे, तो जीपीएस लोकेशन के माध्यम से आपके घर की लोकेशन कंपनी तक पहुंच जाएगी। जीपीएस की मदद से ड्राइवर आपके घर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने पार्षदों, सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि से कम-कम से 50-50 लोगों को मोबाइल में एप डाउनलोड कराने का आह्वान किया। संचालन स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया ने किया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त शिव सिंह, स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर मयंक भटनागर, उपसभापति योगेश शंखवार, नीतेश अग्रवाल, सीमा गुप्ता, प्रवीन अग्रवाल, पार्षद विजय शर्मा, प्रेमचंद्र शंखवार, मोहित अग्रवाल, देशदीपक यादव, मुनेंद्र यादव, अभिनेंद्र यादव सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे। नोडल अधिकारी सुदेश यादव ने लोगों को एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई। लोगों को बाजार रेट की कीमत देंगी कंपनी

नगरायुक्त विजय कुमार ने बताया कि सिनर्जी टेलीमैटिक दिल्ली से नगर निगम द्वारा मोबाइल एप तैयार कराया है। इसके साथ ही रीसाइक्लिंग कंपनी मुस्कान एंटरप्राइजेज से करार है। कंपनी ननि को सालाना तय राशि देती है। कंपनी ही बाजार रेट के हिसाब से कबाड़ के पैसे संबंधित व्यक्ति को देगी। कबाड़ उठाने के बाद चनौरा स्थित मटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर पर ले जाएगा। वहां छंटाई के बाद रीसाइक्लिंग के लिए दूसरों को माल बेचेगा।

chat bot
आपका साथी