कम राजस्व वसूली पर एसडीओ की लगाई क्लास

दक्षिणांचल के डायरेक्टर मुख्य अभियंता ने की राजस्व वसूली की समीक्षा बिजली खरीद के सापेक्ष सौ फीसद वसूली व बकाएदारों पर कार्रवाई के निर्देश।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:18 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:18 AM (IST)
कम राजस्व वसूली पर एसडीओ की लगाई क्लास
कम राजस्व वसूली पर एसडीओ की लगाई क्लास

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: कम राजस्व वसूली पर विद्युत विभाग के अधिकारियों पर शिकंजा कसने लगा है। एसएन विद्युत सबस्टेशन पर बुधवार को राजस्व वसूली की विस्तृत समीक्षा हुई, जिसमें डायरेक्टर कार्मिक एवं प्रबंधन तथा मुख्य अभियंता ने एसडीओ की जमकर क्लास लगाई।

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर कार्मिक एवं प्रबंधन राकेश कुमार कुशवाहा व मुख्य अभियंता एसके सिंह ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की राजस्व वसूली की समीक्षा की। शहरी क्षेत्र में प्रथम डिवीजन में सुहाग नगर व लेबर कालोनी की वसूली सबसे कम होने पर एसडीओ को चेतावनी दी गई। डायरेक्टर ने 17.44 करोड़ के सापेक्ष दस करोड़ वसूली पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हर रोज जितनी बिजली खरीदी जा रही है, उसके सापेक्ष सौ फीसद वसूली होनी चाहिए। एक लाख से ऊपर कोई बकाएदार नहीं रहना चाहिए। दस हजार से अधिक के बकाएदारों के जल्द कनेक्शन काटे जाएं। ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने कनेक्शन लेने से अब तक कोई बिल जमा नहीं किया है, ऐसे उपभोक्ताओं से जल्द बिल जमा कराएं। बैठक में एसई शहर अजय अग्रवाल, एक्सईएन एके पांडेय, आरपी वर्मा, एक्सईएन टेस्ट बीडी गुप्ता सहित सभी एसडीओ उपस्थित रहे। बकाया बिल जमा न करने पर दूसरा कनेक्शन भी कटवाया

लेबर कालोनी में एक आइस फैक्ट्री का एक लाख से अधिक बिल बकाए पर अक्टूबर-2020 में कनेक्शन कटवाया गया। समीक्षा के दौरान पाया कि फैक्ट्री स्वामी ने बकाया बिल जमा नहीं किया। मामले की जांच के लिए मौके पर टीम भेजी गई तो फैक्ट्री स्वामी दूसरे कनेक्शन से बिजली का प्रयोग करता मिला। डायरेक्टर के निर्देश पर तत्काल दूसरा कनेक्शन भी कटवा दिया। एसई ने बताया कि बकाया बिल जमा करने के बाद कनेक्शन जुड़वाया जाएगा। -एसई ग्रामीण का ट्रांसफर, नवागत ने लिया चार्ज : अधीक्षण अभियंता ग्रामीण एसके वर्मा का फर्रुखाबाद स्थानांतरण हो गया। बुधवार को आगरा से आए नवागत अधीक्षण अभियंता हरीश बंसल ने चार्ज ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के बेहतर विद्युत आपूर्ति देने को निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी