छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शहर से लेकर कस्बों में जगाई मतदान की अलख गांधी पार्क में हुआ भव्य आयोजन सैकड़ों ने ली निष्पक्ष मतदान की शपथ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 05:28 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 05:28 AM (IST)
छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान
छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान

जेएनएन, फीरोजाबाद: सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शहर से लेकर कस्बों में मतदान की अलख जगाई गई। गांधी पार्क मैदान में भव्य आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं और एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स ने जगह-जगह रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान का महत्व बताया।

गांधी पार्क में यूपी दिवस के मौके पर रविवार से चल रहे समारोह के दूसरे दिन मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत डीएम चंद्र विजय सिंह ने दीप जलाकर की। उन्होंने पहली बार वोटर बने शिवम, अमित, विदित गुप्ता, प्रिया अरोरा को वोटर कार्ड और अच्छा काम करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। इसके बाद सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा पठानान की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया। शाम चार बजे तक विभिन्न कार्यक्रम हुए। संचालन डा. एबी चौबे ने किया।

इससे पहले मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एम्बेस्डर कल्पना राजौरिया के नेतृत्व में सुबह नौ बजे पीडी जैन, गोपीनाथ, इस्लामिया और एसआरके इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं, एनएसएस, एनसीसी कैडेटों ने नालबंद चौराहे से रैली निकाली। छोटा चौराहा, घंटाघर, सदर बाजार, सेंटर चौराहा, गांधी पार्क चौराहा से होते हुए गांधी पार्क में पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान छोड़ो अपने सारे काम, सबसे पहले चलो करें मतदान, आधी रोटी खाएंगे, सबसे पहले वोट डालने जाएंगे आदि नारों से राहे गूंज उठीं। कार्यक्रम में एसडीएम सदर बुसरा बानो, डीआइओएस बालमुकुंद प्रसाद, बीएसए डा. अरविंद पाठक, परियोजना निदेशक देवेंद्र प्रताप सिंह, उपकृषि निदेशक हंसराज,नगर शिक्षाधिकारी विनोद कुमार पांडे सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। एमजी बालिका पीजी कालेज की छात्राओं ने रैली निकाली। इसके बाद प्राचार्य डा. विनीता गुप्ता ने सभी को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डा. निष्ठा शर्मा, डा. संध्या द्विवेदी, डा. प्रियदर्शिनी उपाध्याय मौजूद रहे।

-----

आज होगा छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम

यूपी दिवस समारोह के तीसरे और अंतिम दिन कई कार्यक्रम रखे गए हैं। जो सुबह 11 बजे शुरू होंगे। दोपहर साढ़े बारह बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा। 12.45 बजे यूपी गौरव सम्मान समारोह होगा।

chat bot
आपका साथी