पुलिस भी अब होगी अनलॉक

पुलिस भी अब होगी अनलॉक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:49 PM (IST)
पुलिस भी अब होगी अनलॉक
पुलिस भी अब होगी अनलॉक

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: लॉक डाउन समाप्त होने के बाद अब पुलिस भी अनलॉक होकर पुराने तेवर में लौटेगी। कंटेंनमेंट जोन पर निगाह रखने और अनलॉक के प्रावधानों का पालन कराने के साथ ही आपराधिक तत्वों पर और शिकंजा कसा जाएगा, लंबित विवेचनाओं में भी तेजी लाई जाएगी।

25 मार्च से लॉकडाउन का दौर शुरू होने के बाद से पुलिस फोर्स की भूमिका इसका पालन कराने में महत्वपूर्ण हो गई थी। इस दौरान वाहनों की चेकिग कराने के साथ ही जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। चार दिन पहले लॉक डाउन समाप्त हो गया और अनलॉक एक का दौर शुरू हो गया। इसके साथ ही पुलिस की भूमिका भी बदल रही है। एसएसपी सचिद्र पटेल ने बताया कि पुलिस शारीरिक दूरी रखने और मास्क लगाने की अनिवार्यता का पालन कराएगी ही विवेचनाओं के निस्तारण में और तेजी लाई जाएगी। पुलिस बैंकों और इसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की चेकिग करा रही है, ताकि सभी कैमरे दुरस्त रहें। - फरियादी थानों पर अकेले आएं एसएसपी ने कहा कि फरियादी थानों पर भीड़ के साथ नहीं, अकेले आएं। यदि थानों पर उन्हें पीली पर्ची नहीं मिले तो वह सीधे उनसे मोबाइल से फोन कर शिकायत करें। भीड़ के साथ आने से वह अपनी और पुलिस, दोनों की परेशानी बढ़ाएंगे। - चोरी के वाहनों को पकड़ने पर मिलेगा 500 रुपये का इनाम सचिद्र पटेल ने बताया कि चोरी के वाहनों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। जिस पुलिस टीम और ट्रैफिक पुलिस का काम सबसे अच्छा होगा, उसे वह 500 रुपये का इनाम अपनी तरफ से देंगे।

chat bot
आपका साथी